Bihar

Begusarai News: बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराई स्कॉर्पियो; 4 बारातियों की मौत

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Begusarai News: बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराई स्कॉर्पियो; 4 बारातियों की मौत

 

रविवार की सुबह बारात से लौट रही स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराकर एन एच 31 पर पलट गई, जिससे स्कॉर्पियो सवार चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

 

NH 31 पर हुआ हादसा
यह घटना नगर थाना क्षेत्र के खतोपुर चौक के पास एन एच 31 की है। मृतकों की पहचान मनोज कुमार सिन्हा के 19 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार और उसके भाई अभिषेक कुमार, रुदल पासवान के 19 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार और जगदीश पंडित का 18 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार के रूप में हुई है।

बारात से लौट रहे थे लोग
बारात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी चंदन महतो के पुत्र अभिषेक कुमार की शादी के लिए साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के न्यू जाफर नगर गई थी जहां से लौटने के दौरान यह घटना हुई है।

बताया जाता है कि बेगूसराय के पहाड़पुर गांव से अभिषेक कुमार की शादी को लेकर बारात साहेबपुर कमल इलाके गई थी, जहां से सभी आज सुबह लौट रही थी।
लौटने के दौरान सुबह के लगभग 4 बजे सुबहखातोपुर के पास स्कॉर्पियो का टायर पंचर हो गया, जिस वजह से गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए एन एच 31 पर पलट गई।

स्पीड ज्यादा होने की वजह से पलटी स्कॉर्पियो
स्कॉर्पियो की रफ्तार इतनी तेज थी कि डिवाइडर को तोड़ते हुए गाड़ी एन एच 31 पर पलटी तो वाहन आगे पीछे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में चार लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया है।