
Samastipur News : समस्तीपुर के मोहिउद्दीन नगर थानाक्षेत्र के मोहिउद्दीन नगर उच्च विद्यालय में परीक्षा देने गईं तीन स्कूली नाबालिग छात्रा के लापता होने का मामला सामने आया है। इसको लेकर तीनों छात्रा के पीड़ित परिजनों ने मोहिउद्दीन नगर थाना को लिखित आवेदन दिया है। आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है।

परिजनों ने अपने आवेदन में बताया है कि छात्राएं मोहिउद्दीन नगर उच्च विद्यालय में नामांकित हैं। ये सभी शुक्रवार को 9वीं की वार्षिक परीक्षा देने के लिए घर निकली थी। लेकिन उसके घर नहीं लौटी है। इससे उनके परिवार के लोग काफी परेशान हैं। उन्हें किसी अनहोनी की आशंका हो रही है।

वहीं इस संबंध में मोहिउद्दीन नगर थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद ने बताया कि छात्राओं के लापता होने कोलेकर आवेदन मिला है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मामले में कई युवकों से भी पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले की खुलासा कर दिया जायेगा।

इधर एक ही स्कूल और एक ही कक्षा के तीन-तीन छात्राओं के एक साथ लापता होने से स्कूल प्रशासन समेत परिवार के लोग दहशत में है। लोग कई तरह की आशंकाओं से घिरे हुए हैं।

इस मामले में पटोरी के डीएसपी बीके मेधावी ने कहा कि पीड़ित परिवारों ने अलग-अलग थाना में आवेदन दिया है। आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है।

