समस्तीपुर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर प्रखंड कार्यालय स्थित जीविका कार्यालय में ताला तोड़कर बैट्री और सीसीटीवी कैमरा चोरी कर लिया. इस बाबत जीविका कार्यालय में पदस्थापित प्रखंड परियोजना प्रबंधक बेगूसराय जिला के पोखड़िया निवासी अंजनी कुमार ने स्थानीय पुलिस को एक आवेदन देकर चोरी की शिकायत दर्ज कराई है.

बताया कि हर दिन के तरह बीते गुरुवार को सुबह जीविका कार्यालय पहुंची. जहां देखा कि कार्यालय में गेट का ताला टूटा है.


कमरे के अंदर से दो बैट्री और सीसीटीवी कैमरा गायब था. थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई. अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.



