समस्तीपुर कर्पूरी बस पड़ाव में विभागीय वसूली बंद, टेंडर के बाद नये सिरे से काम काज प्रारंभ.

समस्तीपुर: नगर निगम के कर्पूरी बस पड़ाव के टेंडर के बाद रविवार को विभागीय वसूली बंद हो गई. वित्तीय वर्ष 2024-25 के बंदोबस्ती के अनुरूप निगम प्रशासन ने इसका कार्यभार संवेदक को सौंप दिया. इसके साथ ही कर्पूरी बस पड़ाव के वसूली का काम काज रविवार को नए सिरे से प्रारंभ कर दी गई है. ज्ञातव्य हो कि निगम के कर्पूरी बस पड़ाव के वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए डाक वक्ताओं को आमंत्रित किया गया था.

   

जिसमें बहादुरपुर मोहल्ला के वार्ड 25 निवासी आनंद कुमार ने बंदोबस्ती के लिए निर्धारित सुरक्षित जमा राशि 40 लाख 40 हजार 400 रुपये के विरुद्ध उच्चतम बोली लगाकर 40 लाख 48 हजार रुपये में डाक लिया है. बंदोबस्ती की तिथि आगामी 1 सितंबर से 31 मार्च 2025 तक सात माह के लिए निर्धारित है.

 

नगर प्रबंधक शफी अहमद ने बताया कि बंदोबस्ती के शर्तों के अनुरूप सफल डाक वक्ता को बंदोबस्ती के उपरांत पहले किस्त में तीन माह की राशि अग्रिम जमा करना होगा. इसके बाद शेष बंदोबस्ती में नवम्बर प्रथम सप्ताह में दो माह की राशि और शेष दो माह के राशि अगले साल जनवरी प्रथम सप्ताह में निगम प्रशासन को भुगतान करना होगा.

   

Leave a Comment