समस्तीपुर| बीबी फातमा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज विक्रमपुर बांदे, समस्तीपुर के सभागार में बीएड. सत्र 2024 -26 का शुभारंभ किया गया। महाविद्यालय के सचिव मो. तैयब परवेज ने इस अवसर पर कहा कि आज का दिन हमारे नवागंतुक प्रशिक्षुओं के लिए बहुत ही मूल्यवान है।
महाविद्यालय के व्यवस्थापक मो. अंजुम असगर ने बोला कि जीवन में सफल होने के लिए अनुशासित होना बहुत जरूरी है। उपाध्यक्ष मो. सरफराज अहमद ने कहा कि आज का यह दिन प्रशिक्षुओं के शिक्षक बनने की प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रेम प्रकाश सिंह ने कहा कि एक राष्ट्र निर्माता के रूप में स्थापित करने के क्रम में आज का दिन मिल का पत्थर साबित होगा।