Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में रिटायरमेंट डेट के बाद भी आयुष चिकित्सक उठा रहे वेतन!

Photo of author
Written by Samastipur Today Desk
Samastipur News : समस्तीपुर में रिटायरमेंट डेट के बाद भी आयुष चिकित्सक उठा रहे वेतन!

 

Samastipur News : समस्तीपुर सिविल सर्जन कार्यालय में एक के बाद एक मामला सामने आ रहा है. एएनएम व कर्मियों के संविदा विस्तार के मामले का विवाद अभी थमा भी नहीं था कि एक और मामला चर्चा में आ गया है. रिटायरमेंट डेट के बाद भी आयुष चिकित्सक वेतन उठा रहे हैं. इतना ही नहीं उक्त आयुक्त चिकित्सक का स्थानांतरण रिटारमेंट डेट के बाद कर दिया गया है. चर्चा आम लोग नहीं विभाग के स्तर पर ही चल रहा है. वह भी मौखिक नहीं पत्राचार के जरिये.

   

मामला समस्तीपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थापित आयुष चिकित्सक डॉ. ब्रह्मनंद झा से जुड़ा हुआ है. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, समस्तीपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा सिविल सर्जन को अपने पत्रांक 189 के जरिये 29 अगस्त 2024 इनके संविदा अवधि विस्तार के बारे में जानकारी मांगी थी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सिविल सर्जन को भेजे गये अपने पत्र में कहा है कि जून 2023 में सामूहिक स्थानांतरण के पश्चात अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, जलालपुर मोहनपुर से डॉ. झा का स्थानांतरण हुआ, वे वर्तमान में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, छतौना, समस्तीपुर में पदस्थापित हैं, उनकी जन्म तिथि 5 फरवरी 1963 बतायी गयी है.

वे इस आलोक में 28 फरवरी 2023 को 60 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण कर चुके हैं. इनके 60 वर्ष की संविदा अवधि पूर्ण होने के उपरांत 65 वर्ष की आयु तक कार्य करने के लिये राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार के माध्यम से संविदा अवधि विस्तारित हुई अथवा नहीं के संबंध में संबंधित आयुष चिकित्सक द्वारा स्पष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सिविल सर्जन से संबंधित आयुष चिकित्सक के 60 वर्ष पूर्ण होने के उपरांत 65 या 67 वर्ष तक कार्य करने संबंधी सक्षम प्राधिकार से किये गये एकरारनामा संबंधी काजगात उपलब्ध कराने का आग्रह किया है.

 

विदित हो कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, मोहनपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने अपने पत्रांक 163 दिनांक 21 सितंबर 2023 के जरिये प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, समस्तीपुर को आयुष चिकित्सक डॉ. झा का मूल सेवा पुस्तिका एवं अंतिम वेतन प्रमाण भेजा था. पत्र में कहा गया था कि जिलाधिकारी सह अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति, समस्तीपुर के आदेश ज्ञापांक-557 दिनांक 24 जून 2023 के आलोक में डॉ. झा को प्राथमिक स्वास्थ्य, समस्तीपुर में स्थानांतरित किया गया था.

इस आदेश के आलोक में 4 जुलाई 2023 को उन्हें अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जलालपुर, मोहनपुर से विरमित कर दिया गया था. इस बाबत जब सिविल सर्जन डॉ. एसके चौधरी से पूछा गया तो, उन्होंने कहा कि आपकी आवाज ठीक से नहीं आ रही है, उन्होंने फोन काट दिया, उसके बाद कई बार प्रयास किया गया, उनका मोबाइल लगातार स्वीच ऑफ बतता रहा.

   

Leave a Comment