BPSC PT Exam Cancelled : बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। आयोग ने हाल ही में आयोजित बापू परीक्षा केंद्र की परीक्षा को रद्द कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, जल्द ही परीक्षा की नई तिथि की घोषणा की जाएगी। आपको बता दें कि 13 दिसंबर को बिहार के 912 केंद्रों पर BPSC की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी, लेकिन पटना के एक केंद्र पर पेपर लीक को लेकर काफी हंगामा हुआ था। जिसके बाद आयोग ने इसकी जांच कराई। इस जांच रिपोर्ट के आधार पर बापू परीक्षा केंद्र पर आयोजित परीक्षा को रद्द कर दिया है।

उक्त जानकारी आयोग के अध्यक्ष रवि मनुभाई परमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है। उन्होंने कहा कि इस केंद्र पर परीक्षा देने वाले छात्रों को फिर से मौका दिया जाएगा. इसके लिए जल्द ही नई तिथि की घोषणा की जाएगी।



अध्यक्ष ने कहा कि आयोग ने यह फैसला उन अभ्यर्थियों के लिए लिया है जो निर्दोष हैं या जो हंगामे के कारण परेशान हो गए. संभव है कि कई बच्चों को उचित समय नहीं मिल पाया हो. हो सकता है कि कुछ अभ्यर्थियों ने परीक्षा में गड़बड़ी की हो। इन परिस्थितियों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

अध्यक्ष ने बताया कि राज्य में 912 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। 911 पर किसी तरह के विवाद की सूचना नहीं है। बापू परिसर परीक्षा केंद्र पर भी 12 हजार में से मात्र तीन से चार सौ अभ्यर्थी ही हंगामा कर रहे थे। इनमें से पच्चीस से तीस अभ्यर्थियों की पहचान कर ली गई है। इनके खिलाफ कार्रवाई पर विचार किया जा रहा है।
