Samastipur News : बिहार के समस्तीपुर शहर के बहादुरपुर मोहल्ले के रहने वाले 34 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर रवि कुमार की बेंगलुरु में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। इंजीनियर का शव शनिवार सुबह बेंगलुरु के ऐलहनका इलाके में RMZ गैलरिया अपार्टमेंट के बाहर पाया गया। वे इसी अपार्टमेंट में रहते थे। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी मौत अपार्टमेंट की 16वीं मंजिल से गिरने के कारण हुई, लेकिन परिवार का मानना है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या है।
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप :
रवि कुमार के चाचा उमेश कुमार ने इस मामले में गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि रवि को कंपनी के अधिकारियों ने हिसाब-किताब के लिए बुलाया था। इसके बाद वह अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए। उमेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना उन्हें शनिवार रात में दी गई, जबकि मौत शनिवार सुबह हो चुकी थी। रवि के अपार्टमेंट में उनके साथ रहने वाले अन्य तीन व्यक्ति घटना के बाद से गायब हैं।
उमेश कुमार ने कहा, “हमारे भतीजे को मार दिया गया और इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की जा रही है। कंपनी और अपार्टमेंट के अन्य लोगों से पूछताछ की जाए। बिहार और कर्नाटक सरकार को इस मामले की निष्पक्ष जांच करानी चाहिए।”
परिवार का सवाल -कोई सुसाइड नोट नहीं :
मृतक के भाई शिव कुमार ने भी रवि की आत्महत्या की बात को नकारते हुए इसे हत्या करार दिया। उन्होंने बताया कि रवि के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। “अगर यह आत्महत्या होती, तो रवि कुछ लिखकर छोड़ते। लेकिन न तो कोई नोट मिला और न ही उनके साथ रहने वाले लोगों का कोई पता चल रहा है। यह पूरी तरह से संदिग्ध मामला है।
पुलिस की भूमिका पर सवाल :
रवि कुमार के चाचा ने बेंगलुरु पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना की जानकारी देने में काफी देर की। परिवार जब समस्तीपुर से बेंगलुरु पहुंचा, तो उन्हें रवि का शव सौंपने में भी अड़चनें आईं। बाद में पोस्टमार्टम के बाद ही शव को सौंपा गया।
जानकारी के अनुसार रवि कुमार पिछले दो सालों से बेंगलुरु में एक निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्यरत थे। इसके साथ ही वे एक ऑनलाइन एग्जाम सेंटर में भी काम कर रहे थे। उनकी शादी पिछले साल ही हुई थी, और उनकी पत्नी समस्तीपुर में ही रहती हैं।
इंजीनियर की मौत ने खड़े कई सवाल :
- रवि को किस हिसाब-किताब के लिए बुलाया गया था?
- उनके अपार्टमेंट के अन्य निवासी कहां गायब हो गए हैं?
- क्या पुलिस ने इस मामले की जांच सही तरीके से की है?
- अगर यह आत्महत्या थी, तो सुसाइड नोट क्यों नहीं मिला?
एक और इंजीनियर की मौत से बढ़ी चिंता :
यह पहली बार नहीं है जब समस्तीपुर के किसी इंजीनियर की बेंगलुरु में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई हो। इससे पहले, 8 दिसंबर को समस्तीपुर के पूसा रोड के निवासी और एआई इंजीनियर अतुल सुभाष ने बेंगलुरु में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। दोनों घटनाओं ने समस्तीपुर के प्रवासी इंजीनियरों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं।
परिवार ने लगायी न्याय की गुहार :
रवि कुमार के परिजनों ने बिहार और कर्नाटक सरकार से इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। उनका कहना है कि इस मामले को आत्महत्या मानकर बंद करना न्याय का गला घोटने जैसा होगा।