Samastipur News : समस्तीपुर में शुक्रवार को मंदिर में घुसकर आसामजिक तत्वों ने हनुमान जी की मूर्ति को तोड़ दिया। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आगजनी और तोड़फोड़ की है। घटना जिले के कर्पूरी ग्राम थाना क्षेत्र के डढिया बेलार गांव की है।

घटना के बाद भीड़ ने एक मुस्लिम युवक को पोल बांधा दिया। लोगों का आरोप है कि इसी ने मंदिर में पत्थर फेंके, जिससे मूर्ति का हाथ टूट गया। घटना के बाद गांव में तनाव को देखते हुए इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस कैंप कर रही है। एडीएम संजय कुमार और एएसपी पांडेय भी घटनास्थल पर मौजूद हैं।

घटना की सूचना पर पहुंचे एएसपी संजय पांडेय ने लोगों से माइकिंग कर अपील की। उन्होंने कहा- ‘युवक को छोड़ दीजिए, नहीं तो आप पर भी कार्रवाई होगी।’ इस दौरान वे गांव के कुछ लोगों से कहते दिखे कि भीड़ को समझाइए नहीं तो ये लोग खुद फंस जाएंगे। काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस उसे भीड़ से छुड़ाने में सफल हुई है।



ASP संजय पांडेय ने बताया कि ‘कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के गांव में मंदिर में एक युवक ने पत्थर फेंककर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया। जिसे पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जाएगी। इस घटना में अन्य लोगों के शामिल होने की बात सामने आई है। उन्हें चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है।
‘6 अप्रैल को अष्टजाम होगा। कमिटी जुटी हुई है। कार्रवाई की जा रही है। आरोपी के साथ भी हिंसा नहीं हुई है। जांच के दौरान जानकारी मिली कि आरोपी युवक ने गुरुवार शाम को मस्जिद में घुसकर धार्मिक ग्रंथ का पन्ना फाड़ दिया था।’
एएसपी संजय पांडेय ने माइकिंग कर लोगों से कहा – ‘मंदिर में 6 अप्रैल को अष्टाजाम है। नई मूर्ति की स्थापना की जाएगी। पकड़ाए गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई भी होगी। आरोपी के साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो उन पर भी कार्रवाई होगी। विवाद बढ़ाने से मामला उल्टा पड़ जाएगा। अभी सब आप लोंगो के हाथ में है, अपने हाथ तक ही रहने दें ।’
आप पुलिस पर भरोसा रखिए। कानून को अपने हाथ में मत लीजिए। अन्यथा बहुत बड़ी कार्रवाई हो सकती है। प्रशासन पहुंच चुका है, उसपर छोड़िए। यहां मौजूद सभी लोगों के हाथ में मोबाइल है। हर चीज रिकॉर्ड हो रहा है। इसके बाद स्थानीय मुखिया मनीष यादव ने माइक थामकर कहा- ‘मैं मनीष बोल रहा हूं। आपका मुखिया। सभी लोग पहले अपने-अपने हाथ से लाठी हटाइए पहले। रास्ता क्लियर कीजिए।’
स्थानीय लोगों का आरोप – ‘जानबूझकर तोड़ी गयी मूर्ति’ :
स्थानीय लोगों ने बताया की पूजा करने के बाद सब लोग घर चले गए थे। थोड़ी देर बाद देखा तो मूर्ति टूटी थी। मूर्ति पर बनाकर साजिश के तहत हमला किया गया और जानबूझकर मूर्ति तोड़ी गई है। लोगों ने आरोपी एक युवक को पकड़ा है।
डीएम बोले – ‘आरोपी की मानसिक स्थिति की हो रही है जांच’ :
इस मामले में समस्तीपुरके डीएम रोशन कुशवाहा ने कहा कि जिस युवक पर आरोप लगा है उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। इस संबंध में उसकी जांच के लिए मेडिकल बोर्ड गठित कर दिया गया है। उसकी मानसिक स्थिति की जांच की जाएगी। फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है। लोगों से अपील है कि किसी भी अफवाह पर भरोसा ना करें और न हीं अफवाह फैलाएं। घटनास्थल पर पुलिसबल कैंप कर रही है।