Dalsinghsarai Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर में अनिल हत्याकांड मामले में दो भाई गिरफ्तार, दलसिंहसराय में हुई थी हत्या.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News: समस्तीपुर में अनिल हत्याकांड मामले में दो भाई गिरफ्तार, दलसिंहसराय में हुई थी हत्या.

 

समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में डैनी चौक के पास हाल ही में अनिल उर्फ विनोद महतो की हत्या के मामले में पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान मुख्तियारपुर गांव निवासी धनेश्वर महतो के पुत्र मनीष कुमार और पिंकू कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को देर शाम जेल भेज दिया।

   

इस मामले पर जानकारी देते हुए दलसिंहसराय के डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि 22 जुलाई को दिनदहाड़े जब अनिल कुमार मोटरसाइकिल से दलसिंहसराय की ओर जा रहा था, तब कुछ अपराधियों ने उसे घेरकर गोली मार दी थी। अनिल की पत्नी द्वारा दिए गए बयान के आधार पर सात लोगों को नामजद किया गया था। पुलिस ने इस मामले में तकनीकी और मानवीय आधार पर जांच के बाद मनीष और पिंकू को गिरफ्तार किया है।

पुलिस जांच में पता चला है कि पिछले साल 26 नवंबर को उजियारपुर थाना क्षेत्र के पचपैका गांव में धनेश्वर महतो के पुत्र सोनू कुमार की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अनिल उर्फ विनोद महतो को भी आरोपी बनाया गया था। विनोद हाल ही में जेल से रिहा हुआ था और कोर्ट के काम के सिलसिले में दलसिंहसराय जा रहा था, तभी सोनू के भाइयों ने उसे घेर लिया और पांच गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी।

जांच में यह भी सामने आया है कि धनेश्वर महतो और विनोद महतो के बीच तीन कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद ने इस हत्याकांड को जन्म दिया, जहां बदले की भावना में आकर सोनू के भाइयों ने विनोद की भी हत्या कर दी। दोनों परिवार आपस में पटिदार हैं।

   

Leave a Comment