Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर जिले के पूसा में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का कार्य शुरू हुआ.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Samastipur News: समस्तीपुर जिले के पूसा में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का कार्य शुरू हुआ.

 

पुसा के वैनी बाजार से बिजली के स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लगाने का कार्य मंगलवार से शुरू हो गया। बिजली विभाग पुसा के एसडीओ मिट्ठू रंजन, पूसा रोड जेई आनंद पटेल, मीटर लगाने वाले लोकल कॉन्ट्रेक्टर धीरज कुमार सिंह, लाइन मैन मदन ठाकुर आदि के नेतृत्व में कर्मियों ने वैनी बाजार के कारोबारी के दुकान में स्मार्ट मीटर लगाकर इस कार्य की शुरुआत की।

 

सहायक विद्युत अभियंता मिट्ठू रंजन ने बताया कि पूसा सब स्टेशन से जुड़े सभी फीडरों व गांव में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का कार्य शुरू हो गया हैं। उन्होंने बताया कि पूसा रोड सेक्शन के तहत जगदीशपुर, बथुआ, भैरोपट्टी, गंगापुर, दिघरा, बिरौली, मोरसंड, ठहरा, कैंजिया, चंदौली, कोआरी, बंगरा, कुबौलीराम, बघौनी, भेरोखरा आदि गांव में प्रीपेड स्मार्ट मीटर अगले तीन महीनों के अंदर लगा दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पूसा रोड सेक्शन में करीब 28 हजार मीटरों को बदलकर नया प्रीपेड मीटर लगाया जाएगा।