Road Accident : समस्तीपुर के मोहनपुर थाना क्षेत्र में पटेल चौक के पास एक आंगनवाड़ी सहायिका की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक सहायिका की पहचान मोहनपुर निवासी स्व. जयमंगल राय की पत्नी रीना देवी के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।

स्थानीय लोगों के अनुसार वह बुधवार की सुबह गंगा स्नान कर अपने घर वापस जा रही थी। इसी दौरान मोहनपुर बाजार में पटेल चौक के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं हादसे के बाद वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया।


इस हादसे के बाद जुटे लोगों ने घटना की सुचना पुलिस को दी। जिसके पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है और मामले की छानबीन में जुट गयी है। वहीं वाहन की पहचान के लिए आस पास के लोगों से पूछताछ कर रही है।


इधर घटना की जानकारी के बाद परिवार के लोगों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं इस हादसे से इलाके में मातम पसरा है।


