Bihar Ration Card : बिहार सरकार की पहल से अब ऑनलाइन नया राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया को आसान बना दिया गया है। योग्य लाभार्थी अब घर बैठे भी आसानी से अपना राशनकार्ड बनवा सकते हैं।

खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने बताया है कि आवेदन के लिए वेबसाइट Rconline.bihar.gov.in पर जाना होगा। वहां न्यू यूजर साइन अप फॉर मेरी पहचान पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करना होगा। यहां परिवार के किसी सदस्य के नाम से फॉर्म भरने के बाद मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी से रजिस्ट्रेशन पूरा होगा।

विभाग ने कहा है कि आवेदन प्रक्रिया में परिवार के सदस्यों की जानकारी दर्ज कर आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक, निवास प्रमाण पत्र, परिवार का फोटो, आवेदक के हस्ताक्षर का फोटो, अपलोड करनी होगी। आवेदन जमा करने के बाद रेफरेंस नंबर मोबाइल पर एसएमएस से प्राप्त होगा।

जिससे आवेदन की स्थिति को ट्रैक भी किया जा सकेगा। विभाग ने सभी पात्र लोगों से इस सुविधा का लाभ उठाने की अपील की है।


मालूम हो कि 11 लाख 36 हजार राशन कार्ड राज्यभर में बनाए जाएंगे। इसको लेकर विभाग ने जिलों को विशेष दिशा-निर्देश दिया है। इसको लेकर विशेष रूप से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति टोलों में शिविर लगाकर कार्ड बनाने का भी निर्देश है। वर्तमान में दो करोड़ चार लाख राशन कार्डधारी राज्य में हैं।


