समस्तीपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने सोमवार को विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में व्याप्त समस्याओं के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। नगर मंत्री शुभम कुमार और बलिराम भगत महाविद्यालय के अध्यक्ष प्रणव कश्यप के नेतृत्व में आक्रोश मार्च निकाला गया, जिसके अंतर्गत विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला दहन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानाचार्य को कुलपति के नाम एक मांग पत्र भी सौंपा।
अभाविप के कार्यकर्ता बलिराम भगत महाविद्यालय से मुख्य द्वार तक जुलूस के रूप में निकले, जहां उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला जलाकर अपनी नाराजगी जाहिर की। इस दौरान कार्यकर्ता अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी कर रहे थे, जिनमें महिला महाविद्यालय में पीजी की पढ़ाई शुरू करने, सभी महाविद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं की बहाली, नामांकन शुल्क में हुई बढ़ोतरी को वापस लेने और परीक्षा परिणाम में हो रही गड़बड़ियों को रोकने जैसी मांगें शामिल थीं।
विभाग संयोजक अनुपम कुमार झा ने इस मौके पर कहा कि मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए परिणामों में जानबूझकर छात्रों को पेंडिंग प्रमोटेड किया जाता है ताकि उनसे अवैध वसूली की जा सके। उन्होंने विश्वविद्यालय पर भ्रष्टाचार और लूट का केंद्र बनने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी कहा कि समस्तीपुर में हर साल 40,000 से अधिक छात्र-छात्राएं स्नातक की पढ़ाई पूरी करते हैं, लेकिन उनके लिए पीजी की शिक्षा के लिए सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं, खासकर जिले के एकमात्र महिला कॉलेज में।
अनुपम कुमार झा ने महिला महाविद्यालय में पीजी की पढ़ाई जल्द शुरू करने की मांग की। उन्होंने सेमेस्टर सिस्टम में नामांकन शुल्क में हुई भारी वृद्धि को भी गरीब छात्रों पर आर्थिक बोझ बताया और इसे अविलंब कम करने की मांग की।
नगर मंत्री शुभम कुमार ने कहा कि जिले के अधिकांश महाविद्यालयों में अभी भी स्वच्छ पेयजल, शौचालय, पुस्तकालय और प्रयोगशाला जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से इन सुविधाओं की बहाली के लिए तुरंत कदम उठाने का आग्रह किया और चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो अभाविप चरणबद्ध आंदोलन करेगी।
इस प्रदर्शन में अमृत झा, शुभम, विनीत, प्रणव, अमन कुमार प्रजापति, अजय प्रताप, प्रिंस, वैभव, रॉकी ओबेरॉय, रजनीश कुमार, नीतीश चौधरी, मणिकांत कुमार, राजकुमार, प्रज्ञा कुमारी, अंशु कुमारी, लीजा शर्मा, नेहा पोद्दार, साक्षी अग्रवाल, सुनीता शर्मा, आर्यन पांडे, रिचा शर्मा, अवनी शर्मा, सायशा परवीन, रोशनी परवीन सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।