Samastipur

Samastipur : समस्तीपुर में JCB से बनाए गड्ढे में डूब कर छात्रा की मौत.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur : समस्तीपुर में JCB से बनाए गड्ढे में डूब कर छात्रा की मौत.

 

समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र में एक हृदयविदारक घटना घटी जब एक 11 वर्षीय छात्रा की गहरे पानी से भरे जेसीबी द्वारा बनाए गए गड्ढे में डूबकर मौत हो गई। इस दुर्घटना ने न केवल छात्रा के परिवार को बल्कि पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है।

 

विभूतिपुर थाना क्षेत्र के चकहबीब पंचायत स्थित शाहपुर परोही गांव में बुधवार की शाम एक दुखद घटना घटी। मंजूला कुमारी, जो कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय शाहपुर परोही में चौथी कक्षा की छात्रा थी, अपने दोस्तों के साथ घास काटने गई थी। इसी दौरान, शौच के लिए जाने के समय उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गई। यह गड्ढा जेसीबी मशीन द्वारा खुदाई के दौरान बना था, जिसमें बारिश का पानी भर गया था। घटना की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों ने मिलकर रात में मंजूला के शव को गड्ढे से बाहर निकाला। इसके बाद, गुरुवार की सुबह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मंजूला अपने दो बड़े भाइयों, राजाराम दास और राम लाल दास की छोटी बहन थी। उसकी अचानक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मां अरुण देवी और अन्य परिजन इस दर्दनाक घटना के बाद से लगातार रो रहे हैं। गांव के पूर्व मुखिया और पैक्स अध्यक्ष शशिकांत झा ने परिवार को सांत्वना दी और प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की।