Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर में 5 दिवसीय जिला-स्तरीय स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता शुरू.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Samastipur News: समस्तीपुर में 5 दिवसीय जिला-स्तरीय स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता शुरू.

 

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार से पटेल मैदान में 5 दिवसीय जिलास्तरीय स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न प्रखंडों से 4500 से अधिक सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

 

प्रतियोगिता में 14 से 17 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए तैराकी और घुड़सवारी को छोड़कर एथलेटिक्स की सभी प्रमुख विधाओं में मुकाबले आयोजित किए जा रहे हैं। उद्घाटन समारोह में एटीएम अजय तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वस्थता का माध्यम है, बल्कि बच्चों में आपसी सहयोग और भाईचारे की भावना को भी बढ़ावा देता है। इस अवसर पर एसडीएम दिलीप कुमार और जिला खेल पदाधिकारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

पहले दिन अंडर-17 वर्ग में विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित

पहले दिन अंडर-17 आयु वर्ग के बच्चों के बीच दौड़, फुटबॉल, क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी, शतरंज, बैडमिंटन, भाला फेंक, गोला फेंक सहित अन्य खेलों में जोरदार प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर पूर्व जिला खेल पदाधिकारी ने अतिथियों का स्वागत किया और उनके सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया।

प्रतिभागियों को मिलेगा रोजाना पुरस्कार

प्रतियोगिता के दौरान रोजाना शाम को खेल समाप्ति के बाद विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए बच्चों के प्रदर्शन पर निगरानी के लिए अलग-अलग समितियों का गठन किया गया है, जो बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों का चयन करेंगी। इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा।