Rosera

Samastipur : समस्तीपुर में भोज में मारपीट के दौरान पुलिस टीम पर हमला.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur : समस्तीपुर में भोज में मारपीट के दौरान पुलिस टीम पर हमला.

 

समस्तीपुर ज़िले के सिंघिया थाना क्षेत्र के बसुआ गांव में मंगलवार की रात एक सामाजिक भोज के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया, जो मारपीट में बदल गया। इस घटना ने तब गंभीर रूप ले लिया जब विवाद को शांत कराने पहुंची पुलिस टीम पर ही एक पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया, जिससे चौकीदार सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।

 

मंगलवार रात बसुआ गांव में आयोजित सामाजिक भोज में किसी बात को लेकर दो पक्षों के बीच अचानक तनाव उत्पन्न हो गया। विवाद बढ़ते ही मारपीट शुरू हो गई, जिससे गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया। विवाद को शांत कराने के लिए थाना प्रभारी विशाल कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार, घटनास्थल पर पहुंचते ही एक पक्ष के लोगों ने जवानों के साथ हाथापाई शुरू कर दी और चौकीदार खुशो नदाफ पर हमला कर उनके सिर पर गंभीर चोट पहुंचाई।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हमले में शामिल मुख्य आरोपियों रोहित कुमार यादव और संतोष कुमार यादव को घटनास्थल पर ही गिरफ्तार कर लिया और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। घटना के बाद पुलिस टीम ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है ताकि आगे किसी प्रकार की अप्रिय घटना को टाला जा सके।