Samastipur : समस्तीपुर में महिला की पिटाई मामले में महिला ने पुलिस को दिया आवेदन.

समस्तीपुर ज़िले के सिंघिया थाना क्षेत्र के लिलहौल गांव में एक तलाकशुदा महिला के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है। इस घटना ने समाज में दहेज और घरेलू हिंसा के मुद्दों को एक बार फिर उजागर कर दिया है। पीड़िता शकीला खातून को दूसरी शादी के बाद दहेज की मांग और मारपीट का सामना करना पड़ा।

   

शकीला खातून, जो चार बच्चों की मां है, का पांच साल पहले एक युवक से प्रेम संबंध हुआ था। 2019 में उन्होंने विवाह किया, लेकिन शादी के बाद ससुराल वालों ने दो लाख रुपये दहेज की मांग शुरू कर दी। जब शकीला ने इस मांग को पूरा करने में असमर्थता जताई, तो उसे घर से निकाल दिया गया और जून महीने में उसके पति रफीक ने दूसरी शादी कर ली।

बुधवार को शकीला अपने मायके से बाजार जा रही थी, तभी रफीक द्वारा भेजी गई महिलाओं ने उसे घेर लिया और बाल खींचकर लात-घूंसे से पीटा। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें भीड़ द्वारा शकीला पर हो रहे अत्याचार को स्पष्ट देखा जा सकता है।

 

थाना अध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया कि पीड़िता ने इस घटना के संबंध में आवेदन दिया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोषियों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

   

Leave a Comment