समस्तीपुर ज़िले के सिंघिया थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। एक हत्या के मामले में जेल से जमानत पर रिहा हुए व्यक्ति पर मृतक के परिजनों ने हमला कर उसे रस्सी से बांधकर बुरी तरह पीटा। इस दौरान, उसकी पत्नी और बेटी को बचाने की कोशिश करना भी भारी पड़ गया, क्योंकि आक्रोशित लोगों ने उनकी भी बेरहमी से पिटाई कर दी।

घटना पिपरा चौक पर शुक्रवार शाम की है, जहां अमरजीत मुखिया की हत्या के आरोप में जेल से रिहा हुए सजन मुखिया पर हमला किया गया। घटना के संदर्भ में बताया गया कि एक साल पहले 31 दिसंबर 2024 की रात अमरजीत मुखिया की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने सजन मुखिया और उसके मित्र राधे मुखिया को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियों ने पैसे के विवाद को हत्या का कारण बताया था।

जमानत पर बाहर आने के बाद शुक्रवार को सजन मुखिया पर मृतक अमरजीत के परिजनों ने हमला कर दिया। उन्होंने उसे सड़क से घसीटते हुए घर ले जाकर रस्सी से बांध दिया। सजन की पत्नी और बेटी ने बचाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें भी अधमरा कर दिया गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर सजन मुखिया को छुड़ाया और घायल सजन, उसकी पत्नी और बेटी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। थाना अध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि अमरजीत मुखिया के परिवार वाले पैसे की मांग कर रहे थे, जो सजन मुखिया पर बकाया था। इसी को लेकर विवाद हुआ और यह घटना घटित हुई। सजन मुखिया ने पुलिस में आवेदन देकर अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है। वहीं, पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।
