Rosera

Rosera Bypass Road : रोसड़ा बाइपास सड़क को लेकर मुख्य पार्षद ने मंत्री को लिखा पत्र.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Rosera Bypass Road : रोसड़ा बाइपास सड़क को लेकर मुख्य पार्षद ने मंत्री को लिखा पत्र.

 

समस्तीपुर ज़िले के रोसड़ा बाइपास सड़क को लेकर मुख्य पार्षद मीरा सिंह द्वारा ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी को सौंपा गया आवेदन पथ निर्माण विभाग को लोकहित में विचारार्थ भेजा गया है।

 

मंत्री श्री चौधरी ने मुख्य पार्षद के आवेदन के साथ अपना एक पत्र पथ निर्माण विभाग के मंत्री को भेजकर लोकहित में विचार करते हुए सक्षम पदाधिकारी से आवेदन कि समीक्षा कर उचित कार्रवाई करने के लिए निर्देश जारी करने की अपील की है।

बता दें कि मुख्य पार्षद द्वारा सलखन्नी सोनवारचक महथी होते हुए दौलतपुर बाईपास सड़क का निर्माण सिंघिया पुल के उत्तरी छोर से रहुआ बूढ़ी गंडक बांध के बाएं तटबंध से दौलतपुर तक कराए जाने की मांग मंत्री अशोक चौधरी को आवेदन सौंपकर कर किया गया था।

उक्त आवेदन के आलोक में ही मंत्री श्री चौधरी के द्वारा मंत्री पथ निर्माण विभाग से पहल की गयी है।