Patori

Samastipur Crime : समस्तीपुर में ट्रैक्टर व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur Crime : समस्तीपुर में ट्रैक्टर व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया.

 

Samastipur Crime News : समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों ने एक ट्रैक्टर मालिक और व्यवसायी की सरेआम गोली मार कर हत्या कर दी। यह सनसनीखेज वारदात जिले के हलई थाना क्षेत्र के इन्द्रवारा केवल स्थान के पास की है। जहां बाजितपुर गांव में मंगलवार की देर रात रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने ट्रैक्टर मालिक जगदीप सहनी को गोली मार दी। जिससे मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस ने गांव के 3 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

 

मृतक की पहचान इन्द्रवारा पंचायत के बाजितपुर गांव निवासी फकीरा सहनी के 22 वर्षीय पुत्र जगदीप सहनी के रूप में हुई है। इस घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने हलई थाना के शव को सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया। लोग आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने जनप्रतिनिधियों के माध्यम से समझा-बुझाकर जाम हटवाया।

इस घटना के संबंध में मृतक के भाई सनोज सहनी ने बताया कि जगदीप के पास एक ट्रैक्टर है, जिसे वह भाड़े पर चलाता था। मंगलवार की रात वह अपने अपने एक सहायक के साथ ड्राइवर को खाना देने जा रहा था। इस दौरान गांव के ही मुन्ना सहनी अपने दरवाजे पर कुछ लोगों के साथ बैठकर खा पी रहा था। उसने जगदीप को रोककर उससे रंगदारी की मांग की और विरोध करने पर गोली मार दी। जिससे उसकी मौत हो गयी। उसके पेट में दाहिने तरफ एक गोली लगी है।

इसकी सूचना मुन्ना के परिवार के लोगों ने हमलोगों को दी है। जिसके अनुसार गोली की आवाज पर मुन्ना के परिवार के लोग घर से बाहर निकले और तुरंत उसे इलाज के लिए हाजीपुर लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। उसके बाद हाजीपुर अस्पताल से फोनकर इस घटना की जानकारी दी। जिसके बाद हमलोग हाजीपुर पहुंचे और वहां से उसके शव को लेकर आए।

इस मामले में पटोरी डीएसपी बीके मेधावी ने बताया कि गोली लगने से एक युवक की मौत हो गयी है। गोली मारने वालों की पहचान कर ली गयी है। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।