News

Road Accident : समस्तीपुर में भीषण सड़क हादसा ! दुल्हन समेत चार महिलाओं की मौत, दूल्हा सहित तीन जख्मी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Road Accident : समस्तीपुर में भीषण सड़क हादसा ! दुल्हन समेत चार महिलाओं की मौत, दूल्हा सहित तीन जख्मी.

 

 

Road Accident : समस्तीपुर – जंदाहा एनएच पर मंगलवार की सुबह एक बेकाबू ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में दुल्हन समेत चार महिलाओं की मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मृतकों की पहचान दुल्हन रूपा कुमारी, बबीता देवी (क्रांति कुमार की पत्नी), सोनाक्षी कुमारी (8 वर्षीय बेटी), मोना देवी (गणेश राय की पत्नी, आंगनबाड़ी सहायिका) के रूप में हुई है। इनमें एक मां-बेटी भी शामिल है। सभी वैशाली जिले के रहने वाले हैं। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

   

मिली जानकारी के अनुसार वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के पानापुर कुशियारी गांव निवासी दीनानाथ कुमार की शादी सोमवार को नवगछिया में थी। इस शादी में बाराती गए लोग दुल्हन की विदाई के बाद एक कार से नवगछिया से वैशाली लौट रहे थे। इसी दौरान समस्तीपुर – जंदाहा एनएच पर एक बेकाबू ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

 

 

इस हादसे में दुल्हन सहित चार महिलाओं की मौत हो गई। वहीँ दूल्हा समेत तीन लोग जख्मी हो गए। जख्मियों में दूल्हा दीनानाथ कुमार, उसका दोस्त क्रांति कुमार और कार चालक निखिल कुमार शामिल हैं। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया।

घटना के बाद जुटे स्थानीय लोगों ने इसकी सुचना पुलिस को दी। इसके बाद पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को वैशाली सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से घायलों की गंभीर स्थिति देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है।

वहीं, इस हादसे की सुचना के बाद शादी वाले घर में मातम पसर गया है। शादी की खुशियां मातम में बदल गईं, जिससे पूरे गांव में गम का माहौल है। मृतक मोना देवी की बहू गुंजा कुमारी ने बताया कि ‘मेरी सास सोमवार की सुबह अपनी बहन के बेटे की शादी कराने के लिए घर से निकली थीं। शादी के बाद सभी लोग घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई।

थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Comment