भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नई ट्रेन की घोषणा की है, विशेषकर त्योहारों के दौरान जब भीड़ बढ़ जाती है। लंबे समय से टाटा के लिए नई ट्रेन की मांग की जा रही थी और अब रेलवे बोर्ड ने इस रूट पर ट्रेन चलाने की मंजूरी दे दी है। रेलवे बोर्ड के अनुसार, जयनगर से टाटा के लिए एक साप्ताहिक ट्रेन की शुरुआत की जाएगी।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह ट्रेन मिथिलांचल के लोगों के लिए अत्यंत लाभकारी होगी। पहले, टाटा जाने के लिए लोगों को समस्तीपुर स्टेशन से थावे टाटा एक्सप्रेस पकड़नी पड़ती थी, लेकिन अब जयनगर से सीधी ट्रेन सेवा उपलब्ध होगी। समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि इस ट्रेन की मांग बहुत समय से की जा रही थी और अब इसे चलाने की अनुमति मिल गई है। इसके टाइम टेबल की भी घोषणा कर दी गई है।
यह ट्रेन सप्ताह में एक बार चलेगी। टाटानगर से यह शुक्रवार को शाम 6:50 बजे चलेगी और शनिवार को सुबह 11:25 बजे जयनगर पहुंचेगी। इसी तरह, यह ट्रेन शनिवार को रात 7:30 बजे जयनगर से रवाना होगी और रविवार को सुबह 11:30 बजे टाटानगर पहुंचेगी। ट्रेन में 2 एसएलआर, चार जनरल बोगी, 7 स्लीपर क्लास, तीन वातानुकूलित (3A) और एक वातानुकूलित (2A) कोच होंगे। यह ट्रेन टाटानगर से जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी होते हुए जयनगर पहुंचेगी और वापसी में भी यही रूट फॉलो करेगी।
यह ट्रेन मधुबनी, सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, किऊल, झाझा, जसीडीह, प्रधान खूंटा, धनबाद, राजबेरा, कोटसिला, मुरी और चांडिल स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों को सीधा जयनगर से टाटानगर की यात्रा करने की सुविधा मिलेगी, जिससे समय और पैसे की बचत होगी। मिथिलांचल के लोगों के लिए यह ट्रेन एक वरदान साबित होगी। रेलवे ने यह कदम यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उठाया है और इससे यात्रियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है।