समस्तीपुर के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के पाड़ गांव में सोमवार देर शाम एक दुर्घटना हुई जिसमें एक बाइक सवार ने सड़क किनारे ऑटो से पानी भर रहे बच्चों को रौंद डाला। इस हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई और दो अन्य बच्चे और बाइक सवार घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
मृतक बच्ची की पहचान दिनेश महतो की बेटी सुरांची कुमारी (7) के रूप में हुई है। घायल बच्चों में स्मृति कुमारी और अभिषेक कुमार शामिल हैं, जबकि बाइक सवार की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। घटना की सूचना मिलने पर दलसिंहसराय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।
घटना के संबंध में मृतक के परिजन सुजीत कुमार ने बताया कि देर शाम ग्रामीण क्षेत्र में RO वॉटर की सप्लाई लेकर एक ऑटो आया था, जिससे पानी भरने के दौरान यह हादसा हुआ। दिनेश महतो की बेटी सुरांची के साथ अन्य बच्चे भी ऑटो से पानी भर रहे थे, तभी दलसिंहसराय की ओर से अनियंत्रित होकर आ रही एक पल्सर बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। इस टक्कर में सुरांची की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य घायल हो गए।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को दलसिंहसराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मृतक बच्ची के शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, और देर रात शव परिजनों को सौंप दिया गया। दरोगा राजकिशोर राम ने बताया कि सभी घायलों का इलाज चल रहा है और पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।