समस्तीपुर में गुरुवार को एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर मौत हो गई। घटना जिले के हलई थाना क्षेत्र के पंनसलवा चौक के पास की है। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर शव रखकर समस्तीपुर – पटना मार्ग को जाम कर दिया है। जाम की वजह से सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई । जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, अब तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।

ग्रामीणों के अनुसार युवक पंजाब का रहने वाला था और यहां के लरूआ गांव में गेहूं काटने वाली मशीन चला रहा था। बताया गया है कि आज सुबह वह पनसलवा चौक पर ऑटो का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान ट्रक ने उसे ठोकर मार दी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं घटना के बाद भाग रहे ट्रक चालक को लोगों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। जिसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। लोगों को समझा बूझकर सड़क जाम समाप्त करने की प्रयास कर रही है। वहीं लोगों का कहना है कि स्पीड ब्रेकर नहीं रहने के कारण आए दिन इस चौक पर सड़क हादसे में लोगों की जान जाती रहती है।



