Paris Olympics 2024 का समापन 11 अगस्त को हो गया है. सभी भारतीय एथलीट की वतन वापसी भी हो गई है. वहीं इन सब के बीच सभी की नजर विनेश फोगाट मामले में कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट पर अटकी हुई है. पूरे देशवासियों को CAS से न्याय की उम्मीद है. आज विनेश फोगाट के इस मामले पर फैसला आना है. बताया जा रहा है कि यह फैसला भारतीय समय के अनुसार, रात साढ़े 9 बजे आएगा.
Paris Olympics 2024: 9 अगस्त को तीन घंटे चली थी बहस
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि 9 अगस्त को सीएएस में विनेश फोगाट के मामले पर करीब तीन घंटे बहस हुई थी. विनेश का मामला देश के प्रतिष्ठित वकील हरीश साल्वे देख रहे थे. हालांकि, मामले की सुनवाई पूरी होने के बाद सीएएस ने विनेश फोगाट से तीन सवालों के जवाब मांगे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विनेश के जवाब के आधार पर ही सीएएस अपना फैसला सुनाएगी.
Paris Olympics 2024: फाइनल मैच से पहले डिसक्वालीफाई कर दी गई थी विनेश
जैसा की हम सभी जान रहे हैं कि पेरिस ओलंपिक में भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने 50 किग्रा कुश्ती में शानदार प्रदर्शन दिखाया. विनेश ने पहले चार बार की वर्ल्ड चैंपियन और पिछले ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट को चित किया और फिर क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में दमदार जीत दर्ज की. विनेश इस तरह फाइनल में पहुंची थीं. सभी कयास लगा रहे थे कि विनेश इस बार देश में स्वर्ण पदक लेकर लौटेगी. वहीं मैच से पहले ये खबर सामने आई कि विनेश को ओलंपिक से मानक से अधिक वजन होने के कारण डिसक्वालीफाई कर दिया गया है.
Paris Olympics 2024: 100 ग्राम ने बदला खेल
फाइनल मैच से पहले विनेश फोगाट का वजन 50 किलोग्राम से 100 ग्राम अधिक था. जिसकी वजह से उन्हें ओलंपिक से डिसक्वालीफाई कर दिया गया था. इसके बाद विनेश ने सीएएस में अपील कर सिल्वर मेडल की मांग की थी. अब आज सीएएस अपना फैसला सुनाएगी. पूरे देश को सीएएस ने सिल्वर मेडल की उम्मीद है. अगर विनेश को मिलता है तो ये पेरिस ओलंपिक में देश का सातवां मेडल होगा.
Paris Olympics 2024: भारत की झोली में आए छह पदक
जैसा की हम सभी जान रहे हैं कि इस बार पेरिस में खेले गए ओलंपिक 2024 खेलों में भारत की झोली में कुछ छह पदक आए हैं. जिसमें 5 कांस्य और एक रजत पदक है. भारत को नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल दिलाया है. वहीं भारतीय हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था. देश को तीन मेडल शूटिंग में मिले हैं. ये तीनों ही ब्रॉन्ज हैं. वहीं एक मेडल रेसलिंग से भी आया है. अमन सहरावत ने ब्रॉन्ज जीता है.
Bihar Tourism : पर्यटन विभाग की ओर से बिहार के बांका जिला में तीन करोड़…
Murder in Samastipur : समस्तीपुर में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा…
AIDS Patients in Bihar: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि देश…
Migration in Bihar: काम-धंधे और रोजगार के लिए बिहार से दूसरे राज्य जाने वाले कामगारों…
बिहार के शहरी इलाकों की तर्ज पर अब गांव की सड़कों को भी रोड एम्बुलेंस…
Fact Check: सोशल मीडिया पर खबरें वायरल होना एक आम बात हो गई है. कभी-कभी…