Fact Check: सोशल मीडिया पर खबरें वायरल होना एक आम बात हो गई है. कभी-कभी ये खबरें सच होती हैं, जबकि कभी-कभी ये पूरी तरह से झूठी होती हैं. अक्सर सोशल मीडिया पर स्टार्स को लेकर कई फेक खबरें सामने आती रहती है. इन समय सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव को हार्ट अटैक आया है और उनका निधन हो गया. इस वायरल हो रहे खबर में कितनी सच्चाई है, आपको बताते हैं :
जानें वायरल खबर की सच्चाई :
खेसारी लाल यादव को लेकर एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही. इस पोस्ट में खेसारी की तसवीर लगी हुई है और उनकी फोटो पर माला लगा हुआ है. इस पोस्ट में लिखा हुआ है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हो गई. इस वायरल न्यूज को कुछ लोगों ने सच मानकर प्लेटफॉर्म पर उन्हें श्रद्धांजलि देने लगे. इस पोस्ट को इंस्टाग्राम पर sanjay__video1 नाम के यूजर ने पोस्ट किया है. खेसारी की फोटो पर माला, फ्रेम को एडिट करके बनाया गया है. हालांकि ये फेक न्यूज है. इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है. खेसारी की ये फोटो नकली है.
फिल्म ‘डंस’ में नजर आएंगे खेसारी लाल यादव :
खेसारी लाल यादव की भोजपुरी फिल्म ‘डंस‘ का मोशन टीजर कुछ समय पहले ही रिलीज हुआ था. टीजर में खेसारी का लुक देखने लायक है. वह काफी जबरदस्त लुक में दिख रहे हैं. फिल्म अगले साल 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. धीरज ठाकुर ने इस फिल्म का डायरेक्शन किया है.
कहा जा रहा है कि फिल्म में दर्शकों को जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा. ये एक म्यूजिकल लव स्टोरी है. फिल्म में खेसारी के साथ-साथ समर्थ चतुर्वेदी, पप्पू यादव, विजया लक्ष्मी, शाहवर अली, देव सिंह, गौरी शंकर ने काम किया हैं.
Bihar Tourism : पर्यटन विभाग की ओर से बिहार के बांका जिला में तीन करोड़…
Murder in Samastipur : समस्तीपुर में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा…
AIDS Patients in Bihar: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि देश…
Migration in Bihar: काम-धंधे और रोजगार के लिए बिहार से दूसरे राज्य जाने वाले कामगारों…
बिहार के शहरी इलाकों की तर्ज पर अब गांव की सड़कों को भी रोड एम्बुलेंस…
मोरवा: प्रखंड की हलई थाना क्षेत्र अंतर्गत सारंगपुर पूर्वी पंचायत के मधुबन चौक स्थित एसबीआई…