Murder in Samastipur : समस्तीपुर में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां अपराधियों ने एक कारोबारी की हत्या कर शव को समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर ट्रैक किनारे फेंक दिया। शव मिलने की खबर फैलते ही घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। मृत कारोबारी की पहचान रामपुर विशुन पंचायत के माधोपुर वार्ड संख्या-1 निवासी रामसागर राय का 40 वर्षीय बेटा संजय कुमार राय के रूप मे की गई। वह टेंट हाउस चलाता था। घटना की सूचना मिलते ही वारिसनगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है।
इस संबंध में मृतक परिजनों ने कहा कि संजय शनिवार शाम खेत पटवन कर घर आया था। करीब 8 बजे रात में उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया। जिसके बाद वह घर से निकला था, लेकिन वो रात में नहीं लौटा। इसके बाद रात भर उसकी खोजबीन की गयी, लेकिन कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद आज सूचना मिली कि घर से करीब एक किलोमीटर दूर समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड स्थित माधोपुर- धनहर गुमती के बीच रेल लाइन किनारे एक शव पड़ा हुआ है।
इसके बाद परिवार के लोग जब मौके पर पहुंचे तो शव की पहचान की। परिजनों ने कहा कि उसके शरीर पर बॉडी कई जगह जख्म के निशान मिले हैं। देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि उसके साथ पहले मारपीट की गयी। फिर हत्या कर शव को यहां लाकर फेंक दिया गया है।
मिली थी जान से मारने की धमकी :
वहीं मामले में मृतक के चचेरे भाई राजीव कुमार ने कहा कि मेरा भाई के परिवार के एक सदस्य के साथ विजय राय के बेटे ने अभद्र व्यवहार किया था। जिसके बाद उसने विजय के घर पर जाकर इसकी शिकायत की थी। उसके बाद उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस घटना के पीछे के उस वारदात को भी जोड़कर देखा जा रहा है।
प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लग रहा – डीएसपी
इधर इस मामले में थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर गए थे मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस ने शव के पास से मृतक का मोबाइल भी बरामद की है।शव जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
वहीं सदर डीएसपी-2 विजय महतो ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। अभी परिवार के लोगों ने आवेदन नहीं दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाई की जाएगी।
Bihar Tourism : पर्यटन विभाग की ओर से बिहार के बांका जिला में तीन करोड़…
AIDS Patients in Bihar: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि देश…
Migration in Bihar: काम-धंधे और रोजगार के लिए बिहार से दूसरे राज्य जाने वाले कामगारों…
बिहार के शहरी इलाकों की तर्ज पर अब गांव की सड़कों को भी रोड एम्बुलेंस…
Fact Check: सोशल मीडिया पर खबरें वायरल होना एक आम बात हो गई है. कभी-कभी…
मोरवा: प्रखंड की हलई थाना क्षेत्र अंतर्गत सारंगपुर पूर्वी पंचायत के मधुबन चौक स्थित एसबीआई…