BPSC Re-Exam 2024: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की पुनर्निर्धारित तिथि की घोषणा कर दी है। 13 दिसंबर को पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर पेपर लीक के हंगामे के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई थी। अब यह परीक्षा 4 जनवरी को आयोजित की जाएगी। इस पूरे मामले को लेकर पटना के गर्दनीबाग में धरने पर बैठे अभ्यर्थियों ने आयोग को चुनौती दी है कि वे 4 जनवरी को परीक्षा आयोजित नहीं होने देंगे।
अभ्यर्थियों का कहना है कि BPSC पहले परीक्षा में धांधली करता है और फिर उसे छुपाने की कोशिश करता है। छात्र इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। पूरी परीक्षा रद्द होनी चाहिए। इसके बाद नए सिरे से परीक्षा ली जानी चाहिए। अभ्यर्थियों का कहना है कि अगर सरकार हमारी बात नहीं सुनती है तो पूरे बिहार में बड़ा आंदोलन होगा।
पटना में 4 जनवरी को परीक्षा नहीं होने देंगे: अभ्यर्थी
मीडिया के सामने अपनी बात रखते हुए अभ्यर्थियों ने कहा कि बाबू परीक्षा केंद्र बिहार का सबसे बड़ा परीक्षा केंद्र है। 4 जनवरी को 12 हजार अभ्यर्थी दोबारा परीक्षा देंगे, लेकिन उस परीक्षा को नहीं होने दिया जाएगा। बापू परीक्षा केंद्र तीन जिलों के केंद्रों के बराबर है। जब वहां दोबारा परीक्षा ली जा सकती है, तो पूरे बिहार में क्यों नहीं? आपको बता दें कि 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा रद्द करवाने के लिए अभ्यर्थी पटना के गर्दनीबाग में प्रदर्शन कर रहे हैं।
13 दिसंबर को हुई थी परीक्षा:
आपको बता दें कि 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर को पूरे बिहार में हुई थी। जिसके लिए 912 केंद्र बनाए गए थे। इस पूरी परीक्षा में बिहार से करीब 4.83 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। यह परीक्षा 2035 पदों के लिए हुई थी, लेकिन अनियमितताओं के आरोपों के बाद बापू परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। अब इस केंद्र की परीक्षा 4 जनवरी को होगी। इसमें केवल बापू परीक्षा केंद्र के अभ्यर्थी ही दूसरी बार परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
AIDS Patients in Bihar: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि देश…
Migration in Bihar: काम-धंधे और रोजगार के लिए बिहार से दूसरे राज्य जाने वाले कामगारों…
बिहार के शहरी इलाकों की तर्ज पर अब गांव की सड़कों को भी रोड एम्बुलेंस…
Fact Check: सोशल मीडिया पर खबरें वायरल होना एक आम बात हो गई है. कभी-कभी…
मोरवा: प्रखंड की हलई थाना क्षेत्र अंतर्गत सारंगपुर पूर्वी पंचायत के मधुबन चौक स्थित एसबीआई…
समाज के कमजोर तबकों पर होने वाले अपराध न केवल व्यक्ति बल्कि उनके पूरे परिवार…