News

Milk Price Hike : दूध हुआ और महंगा, प्रति लीटर 2 रुपए का हुआ इजाफा.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Milk Price Hike : दूध हुआ और महंगा, प्रति लीटर 2 रुपए का हुआ इजाफा.

 

 

अमूल ने ₹2 प्रति लीटर पैकेट वाले दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की है। रविवार को दिए गए बयान में नई कीमतें 3 जून से देश भर के सभी बाजारों में लागू करने का ऐलान किया गया है।

   

अमूल ब्रांड नाम से दूध और दूध उत्पादकों के आपूर्तिकर्ता गुजरात सहकारी दूध विपणन संघ (जीसीएमएमएफ) ने अपने बयान में कहा कि ₹2 प्रति लीटर की दर में वृद्धि का मतलब एमआरपी में तीन से चार फीसदी की बढ़ोतरी है।

दावा किया गया है कि अमूल दूध की कीमतों में यह बढ़ोतरी औसत खाद्य महंगाई दर से काफी कम है। अमूल ने बीते फरवरी 2023 से ताजा पाउच दूध की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की थी। संघ का कहना है कि दूध की ढुलाई और उत्पादन की कुल लागत में बढ़ोतरी के कारण यह फैसला लिया गया है। दूध की नई कीमतें 3 जून से देश भर के सभी बाजारों में प्रभावी होंगी।

जीसीएमएमएफ की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार, अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और अमूल शक्ति के पाउच की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। ताजा बढ़ोतरी के अनुसार, 500 मिलीलीटर अमूल भैंस दूध, 500 मिलीलीटर अमूल गोल्ड दूध और 500 मिलीलीटर अमूल शक्ति दूध की कीमतें क्रमशः ₹36, ₹33 और ₹30 हो गई हैं।

Leave a Comment