Dalsinghsarai

Road Accident : दलसिंहसराय में ट्रक और बाइक में भीषण टक्कर ! हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत, दो जख्मी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Road Accident : दलसिंहसराय में ट्रक और बाइक में भीषण टक्कर ! हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत, दो जख्मी.

 

 

Road Accident : समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय में एसएच 88 पर सोमवार की शाम भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं दो युवक गम्भीर रूप से जख्मी हो गये। हादसा सरायरंजन थाना क्षेत्र के खजूरी गांव के पास की है। मृतक की पहचान सरायरंजन थाना क्षेत्र के रायपुर निवासी जवाहर साह के पुत्र टेंट कर्मी पंकज साह (25) के रूप में की गई है।

   

मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार तीनो युवक दलसिंहसराय की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान रास्ते मे खजुरी के पास दलसिंहसराय की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक बाइक को ठोकर मारते हुए फरार हो गया। इस हादसे में तीनो बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से जख्मी हो गये। इसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिये अनुमंडल अस्पताल दलसिंहसराय लाया गया। जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सरायरंजन थाना क्षेत्र के रायपुर निवासी जवाहर साह के पुत्र टेंट कर्मी पंकज साह (25) के रूप में की गई है।

अस्पताल में मृतक के परिजनों ने बताया कि तीनों युवक दलसिंहसराय के अजनौल जा रहे थे। जहां से एक शादी में लगे टेंट का सामान लेकर लौटना था। इसी दौरन खजुरी के पास सामने से आ रही एक ट्रक ने बाईक को ठोकर मार दी। इस हादसे घायल युवकों की पहचान सरायरंजन थाना क्षेत्र के रायपुर निवासी उपेंद्र दास के पुत्र अर्जुन कुमार (24), महवीर राय के पुत्र छोटू कुमार(25) के रूप में हुई है।

 

 

Leave a Comment