Dalsinghsarai

Samastipur Crime : समस्तीपुर में ताबड़तोड़ फायरिंग ! बेखौफ बदमाशों ने तीन को मारी गोली, दो की हालत गंभीर.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur Crime : समस्तीपुर में ताबड़तोड़ फायरिंग ! बेखौफ बदमाशों ने तीन को मारी गोली, दो की हालत गंभीर.

 

 

Samastipur Crime News : समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय में बेखौफ बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक महिला समेत तीन लोगों को गोली मारकर जख्मी कर दिया। गोलीबारी से पुरे इलाके में दहशत फैल गया है। घटना जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के लोकनाथपुर गंज इलाके की है। घटना के बाद लोगों को आते देखकर हमलावर मौके से फरार हो गए। सभी जख्मी का ईलाज पीएमसीएच पटना में चल रहा है।

   

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात करीब 10 बजे बेखौफ बदमाशों ने एक परिवार पर हमलाकर तीन लोगों को गोली मार दी। इस घटना में एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गोलीबारी की आवाज पर जुटे स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया। जहां सभी जख्मी का ईलाज चल रहा है।

इस घटना में घायलों की पहचान सुजीत पासवान के पुत्र सौरभ कुमार सुमन (24 वर्ष ), सुशांत पासवान के पुत्र बाल किशन (12 वर्ष ) और सुरेश पासवान की पत्नी सुशीला देवी के रूप में हुई हैं। सौरभ को सिर में गोली लगी है, जबकि बाल किशन को सीने में गोली लगी है। हालांकि अभी तक घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल परिजन भी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं।

घटना सुचना पर पहुंची पुलिस पुरे मामले की छानबीन में जुटी है। पुलिस द्वारा घटना के सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही हैं। FSL एवं DIU की टीम भी घटनास्थल पर पहुँच चुकी हैं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए समस्तीपुर एसपी अशोक मिश्रा ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, दलसिंहसराय के नेतृत्व में द्वारा टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Leave a Comment