Bihar News: बिजली मीटर के रिचार्ज पर मिलेगा इतना ब्याज, जानिए स्मार्ट मीटर से कमाई की नई स्कीम.

Bihar News: बिजली विभाग उपभोक्ताओं के लिए एक खास स्कीम लेकर आया है. अब स्मार्ट प्रीपेड मीटर के खाते में छह महीने से अधिक समय तक 2000 रुपए या इससे अधिक बैलेंस रखने पर बैंक दर से 0.25% अधिक ब्याज मिलेगा. ग्रामीण क्षेत्र के पोस्टपेड उपभोक्ता अगर तीन महीने तक लगातार बिजली बिल का भुगतान करते हैं तो चौथे महीने में 1 प्रतिशत की छूट मिलेगी. यानी, तीन महीने तक 2000 रुपए बिल का भुगतान आपने किया है तो चौथे महीने में 20 रुपए की छूट बिजली बिल में कंपनी की ओर से दी जाएगी.

   

साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि ‘अप्रैल से जून और जुलाई से सितंबर तक इस योजना का सीधा लाभ 8 लाख 7 हजार उपभोक्ताओं को मिला है. इन उपभोक्ताओं को कंपनी की ओर से 2.58 लाख रुपये की छूट दी जा चुकी है. इसी तरह ऑनलाइन माध्यम से लगातार समय पर बिजली बिल का भुगतान करने पर उपभोक्तओं को 3.5 प्रतिशत की बचत भी होती है.

अलग से नेट मीटर लगाने की जरूरत नहीं
मिली जानकारी के अनुसार, सोलर पैनल लगाने पर ग्रिड कनेक्टेड होने पर हिसाब करने के लिए अलग से नेट मीटर लगाने की जरूरत नहीं है. कितनी देर बिजली मिली इसकी जानकारी भी मिलती रहती है. इसको लगाने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क देने की जरूरत नहीं है. स्मार्ट प्रीपेड मीटर को ऑनलाइन रिचार्ज करने पर तीन प्रतिशत की छूट भी मिलती है.

 

तकनीकी सुविधाओं के बारे में लोगों को दी जाएगी जानकारी
सोमवार को बैठक के दौरान ऊर्जा सचिव पंकज कुमार पाल ने सभी अधिकारियों और एजेंसियों को स्मार्ट प्रीपेड मीटर से होने वाले फायदों और तकनीकी सुविधाओं के बारे में लोगों को जानकारी देने के निर्देश दिए. उन्होंने सभी अधिकारियों को स्मार्ट प्रीपेड मीटर के संबंध में लोगों की भ्रातियां दूर करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने, फायदे को बताने के निर्देश दिए हैं.

   

Leave a Comment