Bihar

Ration Card : बड़ी खबर ! अब सिर्फ इन लोगों को मिलेगा राशन, 15 फरवरी से लागू होगा नया नियम.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Ration Card : बड़ी खबर ! अब सिर्फ इन लोगों को मिलेगा राशन, 15 फरवरी से लागू होगा नया नियम.

 

 

Ration Card Update : केंद्र सरकार देश के नागरिकों के लिए कई योजनाएं चलाती है। इन सरकारी योजनाओं का लाभ करोड़ों लोगों को मिलता है। भारत में कई ऐसे लोग हैं जो आज भी दो वक्त के खाने का इंतजाम नहीं कर पाते हैं। ऐसे लोगों की सरकार मदद करती है। उन्हें सरकार की ओर से गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त राशन दिया जाता है। यह योजना देश के सभी राज्यों में लागू है।

   

लेकिन अब सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। जिसके तहत कुछ ही राशन कार्ड धारकों को इसका लाभ मिल पाएगा। 15 फरवरी के बाद लाखों राशन कार्ड धारकों को राशन सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा।

सरकार की ओर से मुफ्त राशन सुविधा का लाभ सभी लोगों को नहीं मिलता है। सरकार ने इसके लिए पात्रता तय की हुई है। उन पात्रताओं को पूरा करने वालों को ही सरकार की ओर से लाभ दिया जाता है। सरकार राशन के लिए राशन कार्ड जारी करती है।

लेकिन अब सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। जिसके तहत कुछ ही राशन कार्ड धारकों को इसका लाभ मिलेगा। 15 फरवरी के बाद राशन कार्ड धारकों को राशन सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा।

दरअसल, सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी कराने की गाइडलाइन जारी की है। जिसके तहत सभी राशन कार्ड धारकों को ई-केवाईसी कराना जरूरी है। जो लोग ई-केवाईसी नहीं कराएंगे, उन्हें राशन नहीं मिलेगा।

ई-केवाईसी के जरिए सरकार फर्जी राशन कार्ड धारकों की पहचान कर उन्हें इस योजना से बाहर कर रही है। ताकि जो लोग वाकई जरूरतमंद हैं उन्हें इस योजना का लाभ मिल सके। इसलिए अगर आपने अब तक e-KYC नहीं कराया है तो जल्द ही करा लें।

राशन कार्ड का e-KYC कराने के लिए आप अपने नजदीकी खाद्य आपूर्ति केंद्र पर जाकर आधार कार्ड से e-KYC की पूरी प्रक्रिया करा सकते हैं। आपको बता दें कि आप राशन कार्ड का e-KYC ऑनलाइन भी करा सकते हैं।

Leave a Comment