Rail Accident : इन दिनों रेल हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला गुरुवार को जमालपुर रेलवे स्टेशन के पास किलोमीटर संख्या 359/15 का है। जहां रेलवे इंजन कारखाना परिसर के अंदर चल रही मालगाड़ी अचानक पटरी से उतर गई और जोरदार तरीके से सेफ्टी वॉल से टकरा गई। इसके बाद सेफ्टी वॉल पूरी तरह से ढह गई और पूरा मलबा डाउन लाइन रेलवे ट्रैक पर आ गिरा। गनीमत रही कि इन हादसों में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

एआरटी कर्मी ने दिखाई सूझबूझ :
घटना के बाद एआरटी कर्मी ने डाउन लाइन पर मलबा गिरते देखा और सामने से आ रही किऊल भागलपुर मेमू ट्रेन को देखकर सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को दुर्घटनास्थल से महज 10 मीटर पहले ही रोक दिया। वरना मलबे से भरे रेलवे ट्रैक पर बड़ा हादसा तय था।

सूचना मिलते ही पहुंची राहत टीम :
घटना की सूचना मिलते ही सीनियर डीएमई डीजल केके दास, स्टेशन प्रबंधक संजय कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल जेसीबी की मदद से रेलवे ट्रैक से मलबा हटाया। मौके पर पहुंचे रेलवे के कई विभागों के अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए 10:58 बजे हुई घटना के बाद बाधित हुए ट्रेन परिचालन को 12:36 बजे बहाल कर दिया।

इस दौरान किऊल भागलपुर मेमू ट्रेन के अलावा बांका राजेंद्र नगर, मालदा किऊल, आनंद विहार भागलपुर गरीब रथ, तेजस राजधानी एक्सप्रेस, साहेबगंज जमालपुर ट्रेनें रतनपुर जमालपुर और धरहरा में खड़ी रहीं।

दो माह में पांच बार बचीं ट्रेनें:
रेलखंड पर हाल के दिनों में हुई ट्रेन दुर्घटनाओं की घटनाओं पर नजर डालें तो यहां चौंकाने वाले आंकड़े देखने को मिलेंगे। रेलखंड पर नवंबर और दिसंबर माह में पांच बार यहां ट्रेनें बड़ी दुर्घटना से बाल-बाल बचीं। ट्रेन परिचालन के दौरान लगातार हो रही घटनाओं ने रेलवे प्रशासन की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।