Samastipur MLA : समस्तीपुर के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जनप्रतिनिधि का कर्तव्य सिर्फ विधानमंडल तक सीमित नहीं है। दरअसल विधायक ने बुधवार की शाम को सड़क हादसे में घायल एक छात्रा को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाकर उन्होंने मानवता का एक अद्भुत उदाहरण पेश किया।

जानकारी के अनुसार समस्तीपुर के डढ़िया रामकृष्णपुर छतौना बांध के पास एक छात्रा दुर्घटना का शिकार हो गई थी। इसी दौरान विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन घटनास्थल से गुजर रहे थे, जब उनकी की नजर वहां मौजूद भीड़ पर पड़ी तो उन्होंने अपना वाहन रुकवाया और भीड़ के पास पहुंचकर घायलों को देखा। जिसके बाद उन्होंने छात्रा को अपनी गाड़ी में बैठाया और तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

स्थानीय लोगों ने उनके इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसा व्यवहार एक सच्चे जनप्रतिनिधि की पहचान है। जहां कई बार सड़क पर मदद के लिए लोग सोच में पड़ जाते हैं, वहीं विधायक शाहीन ने अपनी जिम्मेदारी निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

मीडिया से बातचीत में विधायक ने कहा, “विधायक होने का मतलब है जनता का सेवक होना। किसी भी समस्या के समाधान के लिए मैं हमेशा 24 घंटे तैयार हूं। किसी भी मुश्किल समय में जनता के साथ खड़ा होना ही सच्चे जनप्रतिनिधि की पहचान है।”

स्थानीय लोगों ने इस घटना को एक नया उदाहरण मानते हुए विधायक के इस मानवीय कदम की जमकर तारीफ की। उनका कहना है कि इस प्रकार का नेतृत्व न केवल लोगों का भरोसा बढ़ाता है बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव भी लाता है।