Bihar

BPSC Shikshak Bharti 2024 : बीपीएससी शिक्षक भर्ती के लिए फिर से आवेदन शुरू.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

BPSC Shikshak Bharti 2024 : बीपीएससी शिक्षक भर्ती के लिए फिर से आवेदन शुरू.

 

बिहार के शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। एक बार फिर से उनके लिए आवेदन का विंडो खोला गया है। बताया गया है कि अब अतिथि शिक्षक जो आवेदन करना चाहते हैं, वे 4 जून से 10 जून के बीच में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

हाई कोर्ट के निर्देश के बाद बीपीएससी ने एक बार फिर से आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। आयोग के परीक्षा नियंत्रक सत्य प्रकाश शर्मा ने अधिसूचना जारी करते हुए बताया है कि हाई कोर्ट के आदेश के आलोक में उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर नियुक्ति के लिए हर वर्ष की सेवा अवधि के लिए पांच अंक देते हुए अधिकतम 25 अंक दिया जाएगा।

साथ ही, उनके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 4 जून से 10 जून तक के लिए एक बार फिर से शुरू कर दी गई है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि वे अतिथि शिक्षक जो पूर्व में आवेदन कर चुके हैं, वे 4 जून से 10 जून के बीच यूजरनेम और पासवर्ड का उपयोग करते हुए अपने अनुभव का डिटेल भर सकते हैं।

बीपीएससी ने सभी 26 जिलों के डीएम को पत्र लिखकर आवासन की व्यवस्था करने को कहा है। आयोग की ओर से नई संशोधित परीक्षा तिथि 27 से 30 जून के बीच एकल पाली में संभावित है।