Bihar

Bihar News : गर्ल्स हॉस्टल में पीजी छात्रा ने की आत्महत्या, पुलिस और एफएसएल टीम जांच में जुटी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Bihar News : गर्ल्स हॉस्टल में पीजी छात्रा ने की आत्महत्या, पुलिस और एफएसएल टीम जांच में जुटी.

 

 

Bihar News : बिहार के सहरसा जिले में गुरुवार को एक निजी गर्ल्स हॉस्टल में पीजी छात्रा ने आत्महत्या कर ली। सदर थाना क्षेत्र के संतनगर वार्ड-19 स्थित गर्ल्स हॉस्टल में पुलिस ने छात्रा का फंदे से लटकता शव बरामद किया है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस ने एफएसएल टीम के साथ कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से नीचे उतारा और कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

   

मौत की खबर सुनकर परिजन सदमे में हैं। घटना की सूचना मिलने पर सदर थाने की पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। मृतका की पहचान बनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही वार्ड-8 निवासी ठक्कन राम की पुत्री 19 वर्षीय मंजूसा कुमारी के रूप में हुई है। मकान मालिक माधव गुप्ता ने बताया कि लड़की तीन महीने से उनके घर में किरायेदार के रूप में रह रही थी। गुरुवार की सुबह उसके बगल के किरायेदार ने बताया कि मंजूसा के कमरे में कोई हलचल नहीं हो रही है। उसका कमरा अंदर से बंद है। इसके बाद उसने सदर थाने को फोन पर सूचना दी। सूचना मिलने पर सदर थाने की पुलिस पहुंची और मामले में कार्रवाई शुरू कर दी।

मृतका की भाभी सुलेखा देवी ने बताया कि वह किराए के मकान में रहकर पीजी की पढ़ाई करती थी। लेकिन उसने फांसी लगाकर आत्महत्या क्यों की, यह उसे भी नहीं पता। सदर थानेदार सुबोध कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मृतका के परिजनों को बुलाया गया। उनके सामने बंद कमरे का दरवाजा तोड़ा गया और शव को कब्जे में लिया गया। एफएसएल की टीम पहुंच गई है। मामले की जांच की जा रही है।

एसडीपीओ आलोक कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। परिजनों द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। एफएसएल की टीम तत्काल घटनास्थल को सुरक्षित कर साक्ष्य जुटा रही है।

Leave a Comment