Dalsinghsarai

Dalsinghsarai ROB : शिलान्यास के बाद भी शुरू नहीं हुआ दलसिंहसराय आरओबी का निर्माण, प्रतिदिन जाम लगने से लोग परेशान.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Dalsinghsarai ROB : शिलान्यास के बाद भी शुरू नहीं हुआ दलसिंहसराय आरओबी का निर्माण, प्रतिदिन जाम लगने से लोग परेशान.

 

Dalsinghsarai ROB : सोनपुर रेल मंडल के समस्तीपुर – बरौनी रेलखंड पर दलसिंहसराय- नाजीरगंज स्टेशन के बीच दलसिंहसराय – रोसड़ा पथ में 32 नम्बर रेल गुमटी पर सड़क ऊपरी पुल (आरओबी) निर्माण कार्य धरातल पर शुरू नहीं किया जा सका है। जिसके परिणाम स्वरुप गुमटी पर दिन में कई- कई बार लगनेवाले जाम से वाहन चालकों के साथ ही आम लोगों एवं शहरी नागरिकों को निजात नहीं मिल सका है। पास स्थित परित्यक्त मालगोदाम के खाली भूखंड में शिलान्यास के बाद पूर्व में किये गये बेस कैंप निर्माण के बाद लोगों को लगा था कि अब जल्दी ही आरओबी का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा।

 

लेकिन प्रक्रियाओं के पेंच के कारण अद्यतन निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जा सका। लेकिन अब पूर्व मध्य रेल के मुख्य अभियंता कार्यालय, हाजीपुर से 28 जनवरी को एल सी नम्बर 32 ए के बदले सड़क ऊपरी पुल निर्माण कार्य हेतु सुपरशेड गाड (जीएडी) की स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण कार्य को ले कवायद में तेजी आयी है। अभियंताओं के नेतृत्व में गुमटी के पास सड़क की मापी आदि शुरू की गई है। बताया गया है कि 26 फरवरी 24 को पीएम द्वारा वर्चुअल माध्यम से शिलान्यासित इस आरओबी का निर्माण 12 मार्च 24 को प्रारंभ किया जाना था, लेकिन आरओबी का आरेखन व्यवसायिक दुकानों एवं आवासों के बीच से गुजरने के कारण आरेखन में बदलाव किया गया।

गत वर्ष 9 जुलाई को राज्य पुल निर्माण निगम के प्रोजेक्ट इंजीनियर, एसडीओ, एसडीपीओ व सीओ आदि ने होनेवाले आरओबी निर्माण को ले यातायात की वैकल्पिक व्यवस्था हेतु स्थल निरीक्षण कर प्रतिवेदन सौंपा था। जिसमें बताया गया था कि रेल गुमटी संख्या 34 व 35 के बीच एसएच 88 में निर्माणाधीन आरओबी के चालू होने पर यातायात व्यवस्था में सुविधा होगी। आरओबी निर्माण कार्य को ले राज्य पुल निर्माण निगम के प्रोजेक्ट इंजीनियर का पक्ष जानने के लिये उनके मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क किया गया तो उन्होंने बाद में बात करने को कहा।