बिहार में बगहा तिरुपति शुगर मिल के बॉयलर से गिरकर यूपी के मेरठ निवासी मजदूर रेहान (40) की मौत हो गई। मंगलवार सुबह करीब नौ बजे काम के दौरान संतुलन बिगड़ने से ऊंचाई से गिरने के बाद उसे अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वहां से डॉक्टरों ने उसे जीएमसीएच रेफर कर दिया लेकिन अनुमंडल अस्पताल के गेट पर ही उसने दम तोड़ दिया। वह ठेकेदार के माध्यम से मिल में मशीन रिपेयरिंग का काम करता था।

शुगर मिल के प्रबंधक बीएन त्रिपाठी ने बताया कि फिलहाल रिपेयरिंग का काम मिल प्रबंधन खुद नहीं करा रहा है। ठेकेदार के माध्यम से काम कराया जा रहा था। रेहान बॉयलर पर खड़े होकर मशीन की मरम्मत कर रहा था।


इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया। डॉ. तारीक नाजिम ने बताया कि रेहान के सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण इंटरनल ब्लीडिंग हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

मजदूर रेहान के साथ मिल में काम कर रहे साढ़ू समर अली ने बताया कि उसकी शादी पांच वर्ष पूर्व हुई थी। उसे तीन छोटी-छोटी बेटियां हैं। वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी उसी के कंधों पर थी।
