Bihar

Bihar Teacher Transfer : बिहार में आज से शुरू हुआ शिक्षकों का ट्रांसफर ! चार चरणों में होगा पूरा, प्रथम चरण में इनको मिलेगी प्राथमिकता.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Bihar Teacher Transfer : बिहार में आज से शुरू हुआ शिक्षकों का ट्रांसफर ! चार चरणों में होगा पूरा, प्रथम चरण में इनको मिलेगी प्राथमिकता.

 

 

Bihar Teacher Transfer : बिहार में शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। तबादले की प्रक्रिया चार चरणों में पूरी होगी। जिसमें बीमार और दिव्यांगों को पहली प्राथमिकता मिलेगी। शिक्षा विभाग को तबादले के लिए 190332 आवेदन प्राप्त हुए हैं। शिक्षा विभाग ने आवेदन की जांच के लिए 16 अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी है। जांच की प्रक्रिया एक जनवरी से शुरू हो गई है और पहले चरण की जांच की सूची आज शाम तक आने की उम्मीद है।

   

चार चरणों में होगा पूरा :

ऐसे में लंबे समय से तबादले का इंतजार कर रहे शिक्षकों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। तबादले के लिए प्राप्त आवेदनों की जांच चरणबद्ध तरीके से चार चरणों में पूरी की जाएगी।

प्रथम चरण में इन शिक्षकों का तबादला:

प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने बताया कि प्रथम चरण में असाध्य रोग (विभिन्न प्रकार के कैंसर), गंभीर बीमारी (किडनी रोग, हृदय रोग, लीवर रोग), दिव्यांगता, ऑटिज्म/मानसिक दिव्यांगता के आधार पर स्वनियुक्ति तथा विधवा एवं परित्यक्ता महिला के आधार पर तबादले के लिए आवेदन करने वालों का अभ्यावेदन निष्पादित किया जाएगा।

 

 

इस आधार पर आवेदन करने वाले कुल शिक्षकों की संख्या 11809 है। ऐसे में ऐसे शिक्षकों के तबादले की पहली सूची आज आएगी – पंकज कुमार, प्राथमिक शिक्षा निदेशक

दूसरे चरण में पति-पत्नी का तबादला:

दूसरे चरण में पति/पत्नी की पोस्टिंग के आधार पर तबादले के लिए आवेदन करने वालों की जांच की जाएगी। तीसरे चरण में महिला शिक्षक से प्राप्त आवेदन की जांच वांछित स्थान से वर्तमान पोस्टिंग की दूरी के कारण की जाएगी। चौथे चरण में पुरुष शिक्षकों से प्राप्त आवेदन की जांच वांछित स्थान से वर्तमान पोस्टिंग की दूरी के कारण की जाएगी।

ई-शिक्षाकोश पर स्थानांतरण से संबंधित जानकारी :

शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार के निर्देश पर स्क्रूटनी के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारी बिना किसी डाटा ऑपरेटर व अन्य कर्मियों की मदद के स्क्रूटनी की प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं। स्क्रूटनी के बाद शिक्षकों को स्थानांतरण से संबंधित जानकारी ई-शिक्षाकोश पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध करा दी जाएगी। शिक्षकों को स्थानांतरण से संबंधित जानकारी मैसेज या डाक के माध्यम से नहीं दी जाएगी।

Leave a Comment