Bihar

ED Raids on RJD MLA : लालू परिवार के करीबी विधायक आलोक मेहता के19 ठिकानों पर ईडी का छापा.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
ED Raids on RJD MLA : लालू परिवार के करीबी विधायक आलोक मेहता के19 ठिकानों पर ईडी का छापा.

 

ED Raids on RJD MLA : राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खास विधायक आलोक मेहता पर ईडी ने शिकंजा कस दिया है। प्रवर्तन निदेशालय ने राजद विधायक आलोक मेहता के कोलकाता स्थित आवास और पैतृक गांव समेत उनके 19 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। जानकारी के मुताबिक आय से अधिक संपत्ति मामला, करोड़ों रुपये के लेन-देन, वित्तीय अनियमितता और धोखाधड़ी के आरोपों के तहत उन पर यह कार्रवाई की गई है। आलोक मेहता बिहार के वरिष्ठ नेता हैं।

   

राजद विधायक के 19 ठिकानों पर छापेमारी:

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और राजद के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार मेहता के आवास पर ईडी की छापेमारी चल रही है। ईडी की यह छापेमारी आलोक मेहता के कुल 19 ठिकानों पर एक साथ की गई है। जिसमें पटना और हाजीपुर में 9, कोलकाता में 5, वाराणसी में 4 और दिल्ली में 1 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। पटना स्थित उनके सरकारी और निजी आवास पर भी कार्रवाई चल रही है।

 

कौन हैं आरजेडी विधायक आलोक मेहता ?

आलोक कुमार मेहता लालू प्रसाद परिवार के बेहद करीबी माने जाते हैं। आलोक कुमार मेहता उजियारपुर से आरजेडी विधायक हैं और महागठबंधन सरकार में भू-राजस्व और शिक्षा मंत्री रह चुके हैं। आलोक मेहता समस्तीपुर लोकसभा से एक बार सांसद भी रह चुके हैं।

साल 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में उन्होंने भाजपा के शील कुमार राय को 23,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया था। आलोक मेहता साल 2004 में पहली बार उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने गए थे। 2024 के लोकसभा चुनाव में आरजेडी ने उन्हें उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया था, लेकिन वे गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से हार गए थे।

पिता से विरासत में मिली राजनीति:

आलोक मेहता के पिता तुलसी प्रसाद मेहता भी लालू सरकार में मंत्री थे। बिहार में जब भी महागठबंधन की सरकार बनी, आलोक मेहता को मंत्री बनाया गया। वे पार्टी में कई अहम पदों पर भी रह चुके हैं। वे राष्ट्रीय जनता दल के संस्थापक सदस्य हैं और पार्टी के प्रधान महासचिव की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। उन्हें तेजस्वी यादव का राजनीतिक गुरु भी कहा जाता है।

जेडीयू ने लालू परिवार पर साधा निशाना:

आलोक कुमार मेहता के यहां प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी पर सियासत शुरू हो गई है। जेडीयू विधान पार्षद और प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा है कि लोकतंत्र की जननी वैशाली आज शर्मसार हुई है। वैशाली कोऑपरेटिव बैंक से लोन लेने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी की जानकारी मिली है।

 

Leave a Comment