Samastipur News : समस्तीपुर में राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई, जिसमें संगठन का विस्तार को लेकर चर्चा की गयी l इस बैठक की अध्यक्षता राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो. फैयाज अहमद ने की l इस बैठक में स्थानीय विधायक सह बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता ही पार्टी के लिए रीढ़ के समान होते हैं। आप सभी कार्यकर्ता पार्टी के बहुत पुराने कार्यकर्ता हैं। आपलोगो का साथ हमेशा पार्टी को चाहिए।
![](https://samastipurtoday.in/wp-content/uploads/2024/08/MATA-CHANDRAKALA-HOSPITAL-AD-FINAL.jpg)
उन्होंने कहा कि एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करें तथा बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका का सफलतापूर्वक निर्वहन करे l इस दौरान जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को पार्टी के नीति व सिद्धांत को लोगों तक पहुंचाने की अपील की l
![](https://samastipurtoday.in/wp-content/uploads/2024/10/DR-GAURAV-24.jpg)
![](https://samastipurtoday.in/wp-content/uploads/2024/12/NEW-AD-DHANWANTRI.jpg)
इस दौरान राजद अल्पसंख्यक सेल के जिलाध्यक्ष मोo फैयाज अहमद ने सैयद महताब आलम को जिला कोषाध्यक्ष, नसरीन अंजुम को जिला उपाध्यक्ष , मो.रहमतुल्लाह साहब को जिला सचिव, फजले करीम उर्फ़ बब्लू को जिला संगठन सचिव सह प्रवक्ता, मोहम्मद तालिब को जिला सोशल मीडिया प्रभारी के पद पर मनोनीत किया है l
![](https://samastipurtoday.in/wp-content/uploads/2024/12/DR-MEGHA-1.jpg)
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष मो.शाहजहां, जिला महासचिव मो. जियाउल्लाह उस्मानी , समाजसेवी रजिउल इस्लाम रिज्जू उर्फ टी.टी.बाबू, राजद अल्पसंख्यक सेल के प्रांतीय नेता मो. परवेज आलम, राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, सैयद फैसल आलम मन्नू, मो. तौफीक उमर, मो. हीरा खान उर्फ खान भाई, मो. महफूज आलम उर्फ सोनू , मो. परवेज, कृष्णा कुमार आदि मौजूद थे।