Rosera

Samastipur News : समस्तीपुर में आपसी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित ग्रामीण शव के साथ कर रहे प्रदर्शन.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : समस्तीपुर में आपसी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित ग्रामीण शव के साथ कर रहे प्रदर्शन.

 

 

Samastipur News : समस्तीपुर में एक और युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना बिथान थाना क्षेत्र के सिहमा गांव की है, जहां आपसी विवाद में बदमाशों ने शनिवार की शाम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक युवक की पहचान गांव के ही राजेश्वर यादव के पुत्र धर्मेंद्र कुमार उर्फ ​​बिट्टू (25) के रूप में हुई है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण शव के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर कैंप कर रही हैं। ग्रामीण शव को उठाने नहीं दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि पहले किसी वरीय पुलिस अधिकारी को मौके पर बुलाया जाए।

   

मिली जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र अपने घर से करीब 50 मीटर की दूरी पर ताश खेल रहे लोगों के पास खड़ा था। इसी दौरान ताश खेलने को लेकर उसका विवाद हो गया। पाटीदार के कुंदन कुमार नामक युवक ने उसे नजदीक से गर्दन के पास गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ‌

मृतक की बहन मनीषा का कहना है कि उसके भाई का चंद्रावली के भतीजे कुंदन से पिछले एक साल से विवाद चल रहा था। पटीदारी विवाद को लेकर भी उसे झूठे केस में फंसाया जा रहा था। उसे लगातार मोबाइल पर मैसेज भेजकर तरह-तरह की धमकी भी दी जा रही थी। शाम को वारदात को अंजाम देने के बाद भाग रहे कुंदन ने उससे कहा कि तुम्हारे भाई को गोली लग गई है। जाकर देख लो, इसके बाद वह वहां से भाग गया।

घटना के विरोध में लोगों ने जमकर हंगामा किया :

घटना के विरोध में लोगों ने जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। लोग शव को उठाने नहीं दे रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पहले वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, लोग एसपी को बुलाने की मांग कर रहे हैं।

इसके बाद ही शव उठाया जाएगा। लोगों का यह भी आरोप है कि कुंदन को कुछ दिन पहले हसनपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। हथियार भी बरामद हुआ था, लेकिन उसे छोड़ दिया गया, अगर उस समय उसे जेल भेज दिया जाता तो यह घटना नहीं होती।

क्या कहा डीएसपी ने?

रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी ने बताया कि ताश खेलने के विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक की गर्दन के बगल में दाहिने गलफड़े के पास गोली लगने से मौत हो गई। घटना के पीछे पटीदारी विवाद भी सामने आ रहा है। परिजनों की ओर से अभी तक आवेदन नहीं मिला है। गोली चलाने के आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment