Patori

Samastipur News : शाओमी मोबाइल के दुकान से 15 लाख की चोरी ! शटर तोड़कर घुसे 6 चोर, पुलिस कर रही जांच.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : शाओमी मोबाइल के दुकान से 15 लाख की चोरी ! शटर तोड़कर घुसे 6 चोर, पुलिस कर रही जांच.

 

Samastipur News : समस्तीपुर के पटोरी में इन दिनों चोरी की घटना बढ़ गयी है। चोरों ने एक बार फिर कवि चौक स्थित मोबाइल दुकान अमन इंटरप्राइजेज का शटर काटकर भीषण चोरी कर ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। का शटर उठाकर चोरों ने करीब 15 लाख रुपये के मोबाइल फोन उड़ा लिए।

   

घटना के संबंध में अमन इंटरप्राइजेज के स्टाफ ने बताया कि बीती रात में वह अपनी सभी दुकानों के शटर बंद कर ताला लगाकर घर चला गया था। सुबह करीब 10 बजे जब वह दुकान खोलने पहुंचा तो देखा कि दुकान का शटर नीचे से उठा हुआ था। जब दुकान के अंदर घुसा तो मोबाइल के कई डिब्बे खुले थे, रैपर इधर-उधर पड़े थे। उसके अंदर रखा मोबाइल गायब था। दुकानदार चोरी हुए मोबाइल की कीमत करीब 15 लाख रुपये बतायी है।

 

 

 

उसने इसकी जानकारी अपने मालिक को दी। इसके बाद दुकान मालिक मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि 6 चोरों ने इस चोरी को अंजाम दिया है।

पटोरी डीएसपी बीके मेधावी ने बताया कि मोबाइल दुकान में चोरी हुई है। दुकानदार ने करीब 15 लाख रुपए के मोबाइल चोरी होने की बात बताई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। दो दिनों से लगातार हो रही चोरी के सवाल पर उन्होंने कहा कि पुलिस की एक टीम इस काम में लगी हुई है और जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Leave a Comment