Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में आठ करोड़ की लागत से बनेगा महिला व एससी-एसटी थाने का नया भवन.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : समस्तीपुर में आठ करोड़ की लागत से बनेगा महिला व एससी-एसटी थाने का नया भवन.

 

 

Samastipur News : समस्तीपुर में एससी-एसटी थाना व महिला थाना के नए भवन का कार्य अब जल्द ही शुरू हो जाएगा। नए भवन का निर्माण एससी-एसटी थाना के परिसर में किया जाएगा। पुराने भवन को हटाकर जमीन को खाली कराया जा रहा है। बताया गया है कि नए भवन का निर्माण करीब आठ करोड़ की लागत से होगा और भवन तीन मंजिल की होगी। यह भवन देखने में बेहद आकर्षक होगा। इसका निर्माण बिहार पुलिस भवन निर्माण की ओर से किया जाना है।

   

एक ही छत के नीचे होंगे दोनों थाने :

जानकारी के अनुसार, उक्त भवन के निर्माण के लिए राशि जारी कर दी गई है। जगह खाली कराने बाद में उसका प्राक्कलन तैयार किया जाएगा। दोनों थाने एक ही भवन में होगा। इसके एक भाग में एससी-एसटी थाना होगा और दूसरी भाग में महिला थाना होगा।

एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि एससी-एसटी थाना व महिला थाना के नए भवन के निर्माण को लेकर पुराने भवन को तोड़ने के लिए शुक्रवार को नीलामी की गई। इसमें निर्धारित राशि से बोली की शुरुआत हुई। सर्वाधिक बोली लगाने वाले को भवन को सौंपा गया। एक सप्ताह के अंदर पुराने भवन को तोड़कर मलवा आदि हटा लिया जायेगा।

Leave a Comment