Bihar

Bihar News : बिहार में समस्तीपुर सहित 7 रेल डाक सेवा बंद ! लोगों की बढ़ी परेशानी, राज्यमंत्री ने की चालू करने की मांग.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Bihar News : बिहार में समस्तीपुर सहित 7 रेल डाक सेवा बंद ! लोगों की बढ़ी परेशानी, राज्यमंत्री ने की चालू करने की मांग.

 

 

Bihar News : बिहार में समस्तीपुर समेत राज्य के सात रेल डाक सेवा (आरएमएस) बंद कर दिए गए हैं। इनमें समस्तीपुर, जहानाबाद, मोकामा, आरा, डेहरी ऑन सोन, हाजीपुर और नरकटियागंज के आरएमएस शामिल हैं। यहां के इंट्रा सर्किल हब (आईसीएच) को स्थानीय डाकघर के अधीन कर दिया गया है। इन आरएमएस के बंद होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। ग्राहकों को रजिस्ट्री या स्पीड पोस्ट के लिए दूसरे केंद्रों पर जाना पड़ रहा है। वहीं, शाम के बाद डाक संबंधी काम में भी परेशानी हो रही है।

   

डाक निदेशालय के आदेश के अनुसार नेशनल सॉर्टिंग हब (एनएसएच), कंप्यूटरीकृत रजिस्टर्ड सॉर्टिंग सेंटर (सीआरएस) दिसंबर से ही बंद हैं। बताया जाता है कि आरा और मोकामा आरएमएस के कर्मियों को पटना, जहानाबाद और डेहरी ऑन सोन के कर्मियों को गया, नरकटियागंज को मोतिहारी, हाजीपुर के कर्मियों को मुजफ्फरपुर और काम पटना डिवीजन को दिया गया है। वहीं, समस्तीपुर के कर्मियों को दरभंगा से संबद्ध किया गया है।

राज्य मंत्री ने लिखा पत्र:

इस मामले को लेकर केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद दुबे ने केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखकर इन केंद्रों को शुरू करने का अनुरोध किया है। आपको बता दें कि बिहार आरएमएस सेवा के अंतर्गत चार डिवीजन कार्यरत हैं। इसमें सी डिवीजन गया, पीटी डिवीजन पटना, एनबी डिवीजन बरौनी और यू डिवीजन मुजफ्फरपुर के रूप में कार्यरत है। वहीं एनबी डिवीजन में समस्तीपुर, यू डिवीजन के अंतर्गत हाजीपुर और नरकटियागंज, पीटी डिवीजन में मोकामा और आरा तथा सी डिवीजन के अंतर्गत जहानाबाद और डेयरी ऑन सोन आरएमएस को बंद कर दिया गया है।

कर्मचारियों का कहना है कि निदेशालय द्वारा इंट्रा सर्किल हब (आईसीएच) बनाने के लिए जारी निर्देश के तहत काम किया गया है, इसके बाद भी इसे बंद कर दिया गया है। इससे कर्मचारियों के साथ-साथ आम लोगों को भी परेशानी हो रही है।

मानक पूरे करने के बाद भी बंद :

डाक रक्षक एवं एमटीएस कर्मचारी संघ बिहार सर्किल के सचिव अनुज कुमार ने बताया कि इन आरएमएस में तीन से चार हजार लेखों का निष्पादन होता है, जबकि आईसीएच के लिए दो हजार लेखों का निष्पादन मानक के अनुरूप है। इसके बाद भी सेवा बंद कर दी गई। उन्होंने बताया कि इन केंद्रों पर स्पीड पोस्ट और निबंधित पत्रों का प्रेषण एक ही डाक थैले से हो रहा है।

इस बदलाव के कारण एक ही स्थान पर बहुत सारे डाक एकत्र हो रहे हैं, जिसका प्रतिकूल असर कर्मचारियों पर पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि उन्होंने संचार मंत्री के साथ-साथ बिहार के केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, राजीव रंजन प्रसाद, सतीश चंद दुबे आदि से भी मुलाकात कर मामले में हस्तक्षेप की मांग की है।

Leave a Comment