Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में एक व्यक्ति की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत, शॉर्टसर्किट से आग लगने की आशंका.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News : समस्तीपुर में एक व्यक्ति की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत, शॉर्टसर्किट से आग लगने की आशंका.

 

Samasripur News : समस्तीपुर में एक व्यक्ति की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना उजियारपुर थाना क्षेत्र के गावपुर गांव की है, जहां देर रात सजावट के सामान से भरे एक घर में आग लग जाने से उनकी झुलसकर मौत हो गयी। बताया जाता है कि मृतक जिस घर में सो रहा था, उसी में आग लग गई। हालांकि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन लोगों को आशंका है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी। इस घटना से परिवार के साथ-साथ पूरे गांव में मातम का माहौल है। परिवार के लोंगो का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

मृतक की पहचान राम उदगार सिंह के पुत्र हरेकृष्ण सिंह (55 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि जिस घर में आग लगी, उसमें सजावट का सामान रखा हुआ था। परिवार के लोग शादी-ब्याह व अन्य अवसरों पर सजावट का काम करते हैं। आग में लाखों का सजावट का सामान जलकर राख हो गया। जान के साथ-साथ सामान की भी भारी क्षति हुई है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है।

इस मामले में उजियारपुर पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुटी है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की है।