Bihar Band LIVE : 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा रद्द कर दोबारा परीक्षा कराने की मांग को लेकर पप्पू यादव के समर्थकों ने शुक्रवार को रेलवे ट्रैक जाम कर दिया। इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया। पटना में पप्पू यादव के समर्थक सड़क पर उतरे और रेलवे ट्रैक भी जाम कर दिया। सचिवालय हॉल्ट पर ट्रेनें रोकी गईं।
पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के समर्थकों ने 70वीं बीपीएससी परीक्षा रद्द करने और पटना में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस कार्रवाई के विरोध में पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, औरंगाबाद, कटिहार, पटना समेत बिहार के अलग-अलग जिलों में ट्रैक जाम कर दिया। यह विरोध प्रदर्शन अररिया के रानीगंज, फारबिसगंज और नरपतगंज में युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने किया। प्रदर्शनकारियों ने परीक्षा रद्द करने, पेपर लीक की उच्चस्तरीय जांच और पटना में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज के खिलाफ आवाज उठाई।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार छात्रों के भविष्य का ध्यान रखे। जल्द से जल्द दोबारा परीक्षा कराई जाए। कोइरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को खुलवाया। करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा। इस जाम का असर आसपास के इलाकों में भी देखने को मिला। लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।