Patori

Samastipur News : समस्तीपुर में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई ! बंद मकान से भारी मात्रा में शराब बरामद, एक गिरफ्तार.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : समस्तीपुर में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई ! बंद मकान से भारी मात्रा में शराब बरामद, एक गिरफ्तार.

 

Samastipur News : समस्तीपुर में उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग की टीम ने गुरुवार की रात पटोरी थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गंज बंगराहा गांव में लंबे समय से बंद पड़े एक घर के बरामदे से करीब 24 पेटी विदेशी शराब बरामद की है। बरामद शराब की कीमत करीब तीन लाख रुपये है। उत्पाद पुलिस को यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर मिली है।

   

इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक एसके चौधरी ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम को रात में गुप्त सूचना मिली थी कि बंगराहा गांव के कल्याण सिंह के बंद पड़े घर में अवैध शराब का कारोबार चल रहा है। सूचना के आधार पर उत्पाद पुलिस की टीम ने छापेमारी कर घर के अंदर विभिन्न कार्टन में रखी शराब बरामद की। शराब भी एक अलग बोरे में बांधकर रखी गई थी।

उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि पड़ोसियों का कहना है कि यह घर कन्हाय सिंह नामक व्यक्ति का है, जो यहां नहीं रहता है। यह घर वर्षों से खाली पड़ा है। हालांकि शराब कारोबारी कौन है, जिसने यहां शराब छिपाकर रखी थी, इसका पता लगाया जा रहा है। इस मामले को लेकर उत्पाद थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जिसमें गृहस्वामी कल्याण सिंह को आरोपी बनाया गया है।

उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि खानपुर थाना क्षेत्र के चक्का खानपुर गांव में उत्पाद पुलिस ने छापेमारी कर उपेंद्र महतो को गिरफ्तार कर उसके पास से कई बोतल शराब बरामद की है। आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।

Leave a Comment